Weather Update: दिल्ली और उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का कहर आज भी जारी, दिल्ली में आज भी येलो एलर्ट
दिल्ली और उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश कहर के कारण दिल्ली में आज भी येलो एलर्ट जारी रहेगा।अरविन्द केजरीवाल का उच्चाधिक्यारिओ के साथ आज करेंगे बैठक
Weather Update: दिल्ली के सभी स्कूल आज रहेंगे बंद, अरविन्द केजरीवाल की उच्चाधिक्यारिओ के साथ आज होगी बैठक
राजधानी दिल्ली, पंजाब हिमाचल , और उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा द्वारा हथिनी कुंड बैराज से यमुना नदी में एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने से दिल्ली में यमुना नदी में जलस्तर बढ़ गया है। इसके चलते बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।रविवार को राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बहुत तेज बारिश हुई।जिसके चलते दिल्ली के कई इलाको में पानी भरने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।रविवार को दिल्ली में 9 घंटे में 126.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है।एक दिन में इतनी बारिश के चलते पिछले 20 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। बीते रविवार को दिल्ली की प्रगति मैदान टनल को बंद कर दिया गया था। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, वाहन चालकों को रिंग रोड से आईटीओ या फिर भैरो मार्ग होकर इंडिया गेट और नई दिल्ली आने की सलाह दी गई है।मिंटो ब्रिज, तिलक ब्रिज, आईटी, एम्स, प्रगति मैदान, पुल प्रहलादपुर समेत सभी अंडरपास जलभराव में डूब गये है।
माननीय मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के निर्देश पर ख़ुद जनता के बीच जाकर Ground Zero पर लोगों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए सीवरेज और नालों का निरक्षण किया । https://t.co/S7hhM7XBVA pic.twitter.com/dOfRCSdA4W
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) July 9, 2023
अरविंद केजरीवाल की बैठक –
किसी भी अनहोनी या आपदा की स्तिथि से निपटने के लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल उच्चाधिक्यारिओ के साथ बैठख करेंगे। राजधानी दिल्ली में भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है। भारी बारिश के कारण दिल्ली की कई इलाकों में जलभराव की समस्या को दिक्तते हुए सभी सम्बन्धित विभागों को एलर्ट पर रखा गया है।दिल्ली की PWD मंत्री आतिशी ने कहा कि कल यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जाएगा। उन्होंने कहा यमुना किनारे रहने वाले लोगों को निकाला जा रहा है। नावें तैनात की गई हैं और उनके पास उचित बचाव उपकरण की व्यवस्था की गई हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बारिश को देखते हुए, दिल्ली के सभी स्कूल कॉलेज बंद करने का ऐलान जारी किए हैं।उन्होंने बारिश की स्थिति को देखते हुए सभी क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, डिस्ट्रिक्ट-जोन, प्रिंसिपल वाइस-प्रिंसिपल को स्कूलों का निरीक्षण करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि स्कूल खुलने से पहले कोई भी ऐसी कमी न रह जाए जो किसी भी तरह से स्कूली बच्चों की सुरक्षा में खतरा पैदा करे।
Read more: Health tips: दांतों से काटकर खाएं ये फल, तभी मिलेंगे इसके फायदे
दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 9, 2023
उत्तराखंड में येलो और ऑरेंज अलर्ट –
मौसम विभाग ने 12 जुलाई तक सभी 13 जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।देहरादून में 8 गांव की सड़कें, टिहरी में 13, उत्तरकाशी में 2 स्टेट हाईवे और 3 गांव की सड़कें बाधित हो गईं. साथ ही बागेश्वर में 2 गांव की सड़कें, रुद्र. पौडी जिले में 1 स्टेट हाईवे और 19 गांव के रास्ते बंद हैं. पौडी में कोटद्वार में सबसे ज्यादा 48 मिमी बारिश हुई है. चमोली में 16 गांवों के रास्ते बंद .बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद हो गया है. हिल स्टेशन पर पानी भरने के कारण काजीगुंड से बनिहाल ट्रेन निलंबित की गई है।CM सुक्खू की हिमाचल के लोगों से घर में रहने की अपील, हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
Read more: Monsoon health tips: बारिश के मौसम में न खाएं ये 5 चीजें
हिमाचल के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू का संदेश, अगले 24 घण्टों तक बरते सावधानी ,आवश्यक हो तभी घर से निकले , भारी बारिश होने है अलर्ट@BJP4Himachal pic.twitter.com/UaAQYScdBA
— Anchal Singh Raghuvanshi (@AnchalS56146266) July 10, 2023
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल के लोगों से अगले 24 घंटों तक अपने घरों के अंदर रहने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। सीएम ने 3 हेल्पलाइन नंबर 1100, 1070 और 1077 भी जारी किया गया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com