हॉट टॉपिक्स

दिल्ली-यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में आज भी ठंड का प्रकोप, पहाड़ी इलाकों में होगी भारी बर्फबारी : Weather Update

इस नए साल की शुरुआत से ही कड़ाके की ठंड ने राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को अपने गिरफ्त में ले रखा है, पिछले तीन-चार दिनों से कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। वैसे भी पूरे उत्तर भारत में अगले चार-पांच दिनों तक ठंडी हवा बने रहने की संभावना है।

अगले तीन दिन हिमाचल के लोगों की बढ़ेगी परेशानी, इन राज्यों में बारिश और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी : Weather Update

इस नए साल की शुरुआत से ही कड़ाके की ठंड ने राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को अपने गिरफ्त में ले रखा है, पिछले तीन-चार दिनों से कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। वैसे भी पूरे उत्तर भारत में अगले चार-पांच दिनों तक ठंडी हवा बने रहने की संभावना है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

दिल्ली-NCR कड़ाके की ठंड –

बीते 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5 से 10°C और मध्य प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 से 13°C रिकार्ड किया गया है, वहीं पूर्वी राजस्थान में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.8°C दर्ज किया गया है। और इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। कई दिनों से कड़ाके की ठंड से उत्तर भारत पूरी ठिठुर रहा है और अभी भी ठंड से उत्तर भारत को राहत मिलती नहीं दिख रही है। उधर पहाड़ी इलाकों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और हल्की बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में भी बर्फीली और शीतलहर चल रही हैं। बारिश होने की वजह से कड़ाके की ठंड के साथ तापमान और गिरने की संभावना है।

घने कोहरे को लेकर चेतावनी –

जम्मू-कश्मीर, पूर्वी मध्य प्रदेश पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, हरियाणा, ओडिशा और त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रहेगा।

Read more : दिल्ली से लेकर बिहार तक कपकपाती ठंड, येलो अलर्ट अभी भी जारी जानें आपके शहर का हाल: Weather Update

तमिलनाडु में बारिश –

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के ग्वालियर और भिंड में भी ओले पड़े है,और साथ ही केरल और महाराष्ट्र में भी बारिश देखने को मिल रही है।

बिहार में और ठंड बढ़ेगी –

बिहार के पटना समेत प्रदेश में दो से तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक गिरावट के आसार हैं इसलिए तापमान में गिरावट आने से शीत लहर जैसे हालात बने रहेगें। मौसम पूर्वानुमान के आधार पर बताया जा रहा है कि दो दिनों बाद पछुआ हवा का प्रभाव देखने को मिलेगी। उधर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही ठंड में काफी वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं और पछुआ हवा के कारण सुबह और शाम कनकनी बढ़ती जा रही है। वैसे पटना समेत दक्षिणी भागों में अन्य भागों की तुलना में थोड़ा अधिक रहेगा। इस दौरान कोहरे का भी असर बना रहेगा।

हरियाणा में आज कोल्ड डे –

इस समय हरियाणा में तो प्रदेश में कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे रहने की संभावना व्यक्त की गई है और  इससे कोहरा छा सकता है। तापमान में लगातार उतार चढ़ाव के चलते शीतलहर चलने और ठंड बढ़ने के चलते पशु भी उसको सहन नहीं कर पा रहे हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button