भारत

आज होगा भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला, लक्षद्वीप और अयोध्या के लिए शुरू होगी फ्लाइट: Hindi News Today

मिशन-2024 की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी प्रदेश भाजपा ने गुरुवार को पदाधिकारियों अहम बैठक बुलाई है। वहीं आज मोहाली में भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला मोहाली में खेला जाना है।

Hindi News Today: दिल्लीवासियों को ठंड से मिलेगी राहत, वहीं राजनाथ सिंह और ऋषि सुनक की हुई मुलाकात


Hindi News Today: मिशन-2024 की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी प्रदेश भाजपा ने गुरुवार को पदाधिकारियों अहम बैठक बुलाई है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े भी उपस्थित रहेंगे। साउथ अफ्रीका की धरती पर धमाल मचाने के बाद टीम इंडिया अब अफगानिस्तान से भिड़ने को तैयार है। तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला आज (11 जनवरी) मोहाली में खेला जाना है।

दिल्लीवासियों को जहरीली हवा से मिली राहत

बुधवार को 20 दिन बाद दिल्लीवासियों को जहरीली हवा से कुछ राहत मिली। हवा की रफ्तार तेज होने के चलते प्रदूषक कणों का बिखराव हुआ और बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) ‘खराब’ श्रेणी में आ गया। इससे पहले यह लगातार ‘बहुत खराब’ या ‘गंभीर’ में चल रहा था। वैसे विशेषज्ञों का कहना है कि यह राहत भी ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी। दो दिन बाद वायु गुणवत्ता फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच जाने का अनुमान है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

आज होगा भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला

साउथ अफ्रीका की धरती पर धमाल मचाने के बाद टीम इंडिया अब अफगानिस्तान से भिड़ने को तैयार है। तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला 11 जनवरी यानी आज मोहाली में खेला जाना है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की लगभग डेढ़ साल बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है, ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें रहेंगी। दूसरी ओर, टी-20 क्रिकेट में अपने दमदार खेल के लिए मशहूर अफगानिस्तान इस सीरीज में भी रंग जमाना चाहेगी।

नरेश गोयल करेंगे अपनी पत्नी से मुलाकात

मुंबई की एक विशेष अदालत ने केनरा बैंक के साथ 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपित जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को मानवीय आधार पर 13 जनवरी को बीमार पत्नी से मुलाकात करने की अनुमति दे दी है। उन्हें विभिन्न बीमारियों को लेकर निजी डाक्टरों से भी संपर्क करने की अनुमति दे दी गई है।

लक्षद्वीप और अयोध्या के लिए शुरू होगी फ्लाइट

स्पाइसजेट जल्द ही लक्षद्वीप के साथ ही अयोध्या के लिए भी उड़ानें शुरू करेगी। यह जानकारी इसके प्रमुख अजय सिंह ने बुधवार को दी। कंपनी की वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह 2,250 करोड़ रुपये के फंड का एक बड़ा हिस्सा एयरलाइन को और विकसित करने में उपयोग करेंगे।

राजनाथ सिंह और ऋषि सुनक की मुलाकात

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं। बुधवार को उन्होंने यहां 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की और कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में रक्षा, व्यापार और क्षेत्रीय मुद्दे वार्ता के एजेंडों में थे। साथ ही मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की प्रगति को लेकर भी चर्चा की गई।

Read More: वाइब्रेंट गुजरात समिट में क्या-क्या होगा, कौन-कौन से कारोबारी लेंगे हिस्सा: Vibrant Gujarat Global Summit 2024

दिल्लीवासियों को ठंड से मिलेगी राहत

बुधवार को भी राजधानी में कड़ाके की ठंड बरकरार रही। दिल्ली के कई इलाकों में कोल्ड डे वाली स्थिति भी बनी रही। यह बात अलग है कि धूप खिलने से दिल्ली वासियों ने कुछ राहत भी महसूस की। दूसरी तरफ एनसीआर के क्षेत्रों में वायु मंडल की ऊपरी सतह पर बनी कोहरे की परत अब हटने लगी है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button