हॉट टॉपिक्स

Raju Punjabi: मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का निधन, इन 10 गानों ने दिलाई थी पहचान

हरियाणा, राज्यस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में अपना गानों से भौकाल जमाने वाले हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का आज निधन हो गया। 40 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली।

Raju Punjabi: इन गानों से मसहूर हुए राजू पंजाबी, इस बीमारी से पीड़ित थे

Raju Punjabi: हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का मंगलवार को निधन हो गया। राजू पंजाबी हरियाणवी इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा थे। राजू पंजाबी मूलरूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर के रहने वाले राजू पंजाबी लंबे समय से हिसार में रह रहे थे। उनके अचानक दुनिया से यूं चले जाने से उनके परिजन ही नहीं फैंस भी सदमे में हैं। 40 साल की उम्र में ही उनका देहांत हो गया। उन्हें काला पीलिया नाम की बिमारी थी। जिसके बाद लीवर और फेफड़ों में संक्रमण फैल गया था।

इन गानों से मसहूर हुए राजू पंजाबी

राजू पंजाबी ने थोड़े समय में ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था। हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान, पश्चिमी यूपी और दिल्ली में उनके गाने खूब पसंद किए जाते है। वैसे तो उन्होंने कई गाने गाए लेकिन सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी-देसी न बोल्या कर, ठाडा भरतार, गौरा-गौरा मुखड़ा दिखा दे एक बार, मीठी बोली, बोलन में टोटा, फेयर लवली, हवा कसूती सै इन गानों ने उनकी एक अलग पहचान बना दी। सपना चौधरी ही नहीं बल्कि अन्य कई हरियाणवी कलाकारों के साथ उन्होंने काम किया। अभी हाल ही में 12 अगस्त को उनका आखिरी गाना ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था, रिलीज हुआ था।

Read more: Deepika Chikhalia: रामायण की ‘सीता’ के बाद ‘सुमित्रा’ बनीं दीपिका चिखलिया,जानिए ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ की क्या है कहानी

इतनी संपत्ति छोड़ गए राजू पंजाबी

राजू पंजाबी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई करते थे। उनकी मौजूदा संपत्ति की बात करें तो वे अच्छी-खासी संपत्ति के मालिक थे। मौजूदा समय में उनकी लगभग 498 करोड़ रुपये की संपत्ति है। राजू पंजाबी हरियाणावी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नया मोड़ लेकर आए थे।

इस बीमारी से पीड़ित थे

राजू पंजाबी को जॉन्डिस हुआ था। वे काला पीलिया नाम की बीमारी से पीड़ित थे। इस वजह से उनके लीवर और फेफड़ों संक्रमित हो गए थे। हिसार के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और वो वेटिंलेटर पर थे। उनकी मौत की खबर आते ही हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री सहित कई राज्यो में शोक की लहर दौड़ पडी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button