हॉट टॉपिक्स

New Guinness World Record: अब तक 34000 बर्गर खाकर अमेरिका के इस शख्स ने बनाया रिकॉर्ड, गिनीज बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज

New Guinness World Record: अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य के फोंड डू लैक शहर में रहने वाले डोनाल्ड गोर्स्के ने अपने जीवनकाल में सबसे ज्यादा संख्या में बिग ‘मैक बर्गर’ खाने वाले व्यक्ति के रूप ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज कराया है।

New Guinness World Record: 30 हजार बर्गर खाकर इस शख्स ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड, कहा- बर्गर के जुनून को पत्नी ने समझा

अगर इंसान को खाने-पीने की कोई चीज पसंद होती है, तो वो उसे जमकर खाता है। लेकिन कुछ वक्त बाद जब उससे मन भर जाता है और वह उस चीज को कम खाता है या फिर बंद ही कर देता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ‘बर्गर प्रेमी’ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी पूरी जिंदगी में इतने बर्गर खाए कि अब उसके नाम ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’ दर्ज हो चुका है।

अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य के फोंड डू लैक शहर में रहने वाले डोनाल्ड गोर्स्के ने अपने जीवनकाल में सबसे ज्यादा संख्या में बिग ‘मैक बर्गर’ खाने वाले व्यक्ति के रूप ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज कराया है। इस 70 साल के बुजुर्ग ने 2023 तक 34,128 बिग ‘मैक बर्गर’ खा लिए थे। ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ के मुताबिक, लगभग 52 साल पहले 17 मई 1972 को डोनाल्ड ने ये रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत की थी। तब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं शायद जीवन भर इन्हें खाता रहूंगा।”

बर्गर के डिब्बे व रसीद सहेज कर रखते

उस दिन के बाद से, वह लगन से हर बर्गर का हिसाब रखते रहे और उसके डिब्बों को अपनी कार- घर में सहेजते रहे। वह हर रोज नए डिब्बों के साथ उनकी गिनती करते रहते थे, ताकि कोई कंफ्यूजन न रहे। पेशे से जेल अधिकारी डोनाल्ड ने ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाने के लिए हर डिब्बे को उसकी रसीद सहित दशकों तक संभालकर रखा। साल 1999 में उन्होंने अपना पहला विश्व रिकॉर्ड हासिल किया।

शुरूआत में रोजाना खाते थे 9 बर्गर

इसके लिए वह शुरुआत में प्रतिदिन नौ बर्गर खाते थे। बाद में उन्होंने इसकी संख्या को घटाकर दो कर दिया। एक बार दिन में लंच के बाद और दूसरी बार रात के खाने के बाद वह बर्गर खाते थे। डोनाल्ड के बर्गर के रिकॉर्ड की पुष्टि करने वाले ‘गिनीज बुक रिकॉर्ड’ ने बताया कि वह हर रोज ताजा बर्गर खरीदने ‘मैकडॉनल्ड्स’ जाते थे। हालांकि, रिटायर होने के बाद में वह हफ्ते में दो बार थोक में बर्गर खरीद लेते थे, जिन्हें आराम से खाते रहें।

Read More:- Keiani Viral Video: इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा कियानी का वीडियो, कुछ ही दिनों में हो गए 2.1 मिलियन फॉलोअर्स

चिप्स, फ्रूट बार और आइसक्रीम भी पसंद

बर्गर के अलावा वह आलू के चिप्स, फ्रूट बार और आइसक्रीम खाते हैं। डोनाल्ड ने 1984 में ‘मैकडॉनल्ड्स’ का ‘व्हॉपर बर्गर’ खाने की कोशिश भी की, लेकिन उन्हें जल्द ही ये महसूस हो गया कि उनका पहला प्यार ‘बिग मैक बर्गर’ ही रहेगा। तब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “जब मुझे कोई चीज पसंद आती है, तो मैं हर समय उससे जुड़ा रहता हूं।”

We’re now on WhatsApp. Click to join

बर्गर के जुनून को पत्नी ने समझा

एक सवाल के जवाब में गोर्स्के ने कहा कि उनकी पत्नी मैरी ने भी उनकी पसंद में सहयोग दिया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद गोर्स्के ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बर्गर खाने के प्रति मेरे क्रेज पत्नी मैरी ने मेरी पसंद के तौर पर लिया। इससे उन्हें कभी बुरा नहीं लगा। कभी मेरे रिश्तों के बीच में उनकी ओवर ईटिंग नहीं। इसके लिए गोर्स्के ने अपनी पत्नी को धन्यवाद दिया है।

रोजाना छह मील चलते हैं पैदल

डोनाल्ड ने दावा किया कि 34000 से ज्यादा बर्गर खाने के बावजूद उन्हें कभी भी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए वह बर्गर के साथ फ्रेंच फ्राइज़ खाने से परहेज करते हैं और रोजाना छह मील की सैर करते हैं, ताकि फास्ट फूड का शौक उनके शरीर को नुकसान न पहुंचा सके।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button