बर्फबारी से तापमान पहुंचा माइनस में, दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक : Weather Update
पहाड़ों पर कभी बर्फबारी तो कभी बारिश से लगातार मौसम बदल रहा है। कई जगह लगातार कड़ाके की ठंड से नदी नाले जमने लगे हैं,साथ ही राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं के कारण ठंड बढ़ती जा रही है।
कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी, उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं का कहर जानिए अपने शहर का हाल : Weather Update
पहाड़ों पर कभी बर्फबारी तो कभी बारिश से लगातार मौसम बदल रहा है। कई जगह लगातार कड़ाके की ठंड से नदी नाले जमने लगे हैं,साथ ही राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं के कारण ठंड बढ़ती जा रही है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड –
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। वैसे तो राजधानी दिल्ली में मंगलवार को भी हवा की रफ्तार काफी तेज रही थी और इसके चलते पूरे दिन ठंड से ठिठुरन बनी रही। फिलहाल तो सुबह एवं शाम के समय बर्फीली हवाओं के चलते ज्यादा ठिठुरन महसूस की जा रही है। इस समय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले दो से तीन दिन तापमान सामान्य ही बना रहेगा। तथा इसके बाद अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
तमिलनाडु मे बारिश का कहर –
तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में लगातार बीते दो दिनों में भारी बारिश हो रही है। और इस भारी बारिश में अब तक 10 लोगों की जान भी चली गई है। इस राज्य में आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। वैसे IMD के अनुसार कई राज्यों में तो कोहरा भी परेशान कर सकता है। इस समय मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। वैसे अगले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। बिहार, मेघालय और त्रिपुरा में मध्यम से हल्का कोहरा छा सकता है। अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है।
उत्तराखंड में तापमान माइनस में –
उत्तराखंड में लगातार कड़ाके की ठंड पड़ने से वहां के नदी नाले भी जमने लगे हैं और लगातार हो रही बर्फबारी से तापमान माइनस में पहुंच गया है। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क है, लेकिन सुबह-शाम कड़ाके की ठंड बहुत सता रही है। इस तरह से लगातार बढ़ रही सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण आगामी 23 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान लगाया जा सकता है। चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बूंदाबांदी की आशंका जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बने रहने के भी आसार हो सकते हैं।
उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों में शीतलहर –
उत्तर प्रदेश में भी पहाड़ों की बर्फबारी का असर दिखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का अनुमान लगाया है कि आगामी कुछ दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में और गिरावट आ सकती है। इसलिए राज्य के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले दिनों में शीतलहर चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शीतलहर से बचाव को एडवाइजरी जारी कर दिया गया है। वैसे ही बिहार में मंगलवार को पटना सहित 17 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि व पटना समेत 14 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया है। वैसे तो बिहार में 25 दिसंबर से कनकनी बढ़नी शुरू हो जाएगी और सुबह के समय कोहरे की चादर से शहर लिपट जाएंगा और विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com