Biparjoy Cyclone Update: आज गुजरात के तट से टकराएगा बिपरजॉय, इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
बिपरजॉय से प्रभावित जिले- सौराष्ट्र, कच्छ के साथ देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, मोरबी, जूनागढ़ और राजकोट। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र-कच्छ के साथ देवभूमि द्वारका और जामनगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
Biparjoy Cyclone Update: अगले एक-दो दिन में दिल्ली वासियों को मिल सकती है गर्मी से राहत, हल्की बारिश की संभावना
Biparjoy Cyclone Update: देश के गृहमंत्री, देश के रक्षा मंत्री, तीनों सेना प्रमुख, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, गुजरात के मुख्यमंत्री, आपदा प्रबंधन से जुड़ा हर कर्मचारी और मौसम विभाग सबकी नजर इस वक्त सिर्फ बिपरजॉय तूफान पर लगी हुई है। देश में कई दशकों तक तूफान की तबाही पहले देख चुके लोगों के मन में सवाल है कि क्या गुजरात के तट से टकराने वाला तूफान कितनी तबाही मचाएगा? अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने 15 और 16 जून को राष्ट्रीय राजधानी में भी बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने की संभावना व्यक्त की है।
राजस्थान में दिखेगा बिपरजॉय का असर
मौसम विभाग की मानें तो 15 जून को राजस्थान के जोधपुर और उदयपुर संभाग में गरज की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। वहीं, 16 जून को इन दोनों संभागों में गरज के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान, दक्षिण पश्चिम राजस्थान में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 17 जून को भी इस तूफान के असर से जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग और आसपास के इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
कई इलाकों में बाढ़ का खतरा
बिपरजॉय से प्रभावित जिले- सौराष्ट्र, कच्छ के साथ देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, मोरबी, जूनागढ़ और राजकोट। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र-कच्छ के साथ देवभूमि द्वारका और जामनगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आपको बता दे 15 जून को बिपरजॉय के जखौ में टकराने के बाद अधिकतम 150 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। 15 जून की शाम से ही कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 20 से 25 सेमी बारिश हो सकती है। ये अत्यधिक भारी बारिश की कैटेगरी में आता है। इससे निचले इलाकों में बाढ़ आने का खतरा है। समंदर में 6 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं।
इन 9 राज्यों में दिखेगा चक्रवात का असर
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट पर रखा गया है। ये राज्य गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली हैं। वहीं, राजस्थान के मौसम पर भी भारी बारिश के रूप में चक्रवात का असर देखने को मिल सकता है लेकिन दिल्ली में इसके कोई खास प्रभाव के आसार नहीं हैं।
Read more: Cyclone Biperjoy: साइक्लोन बिपरजॉय पर 75000 लोगों का रेस्क्यू, अमित शाह ने बुलाई बैठक
दिल्ली में बढ़ते तापमान ने निकाला दम
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भयंकर गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। चिलचिलाती गर्मी की वजह से लोगों को न घरों में चैन मिल रहा है और न बाहर सुकून। सुबह सूरज निकलने के साथ शुरू होने वाली गर्मी दोपहर होते-होते लोगों को पसीन-पसीना कर रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में कल मैग्जीमम टेंपरेचर 42.2 डिग्री सेल्सियस व मिनिमम टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही हवा में नमी का स्तर 70 प्रतिशत तक मापा गया।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com