हॉट टॉपिक्स

दिल्ली सरकार ने महिला एंव बाल विकास विभाग में कई पद पर निकाली नौकरिया, जाने कितने वर्ष तक के लोग कर सकते हैं आवेदन।

WCD recruitment 2020 Delhi: महिला एंव बाल विकास विभाग पदों के लिए 55 वर्ष वाले भी कर सकते हैं आवेदन


WCD Delhi Recruitment 2020: अगर आप महिला एवं बाल विकास विभाग में सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहें हैं तो हम आपके लिए खुशखबरी लाये है। महिला एंव बाल विकास विभाग ने राजधानी दिल्ली सरकार में पोषण अभियान के तहत विभिन्न पदों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। सूचना के अनुसार 187 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। जो उम्मीदवार इस नौकरी को पाना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 11 मई तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इन पदों के लिए 55 वर्ष तक के लोग आवेदन कर सकते है।

किन-किन पदों के लिए और कितनी भर्तियां निकली गयी है

परामर्शदाता (आयोजना, मॉनिटरिंग, मूल्यांकन) – 1 पद (आयु सीमा- 55 वर्ष और सैलरी 60 हजार रुपये)

परामर्शदाता (स्वास्थ्य, पोषण) – 1 पद (आयु सीमा- 55 वर्ष और सैलरी 60 हजार रुपये)

परामर्शदाता (क्षमता निर्माण तथा बीसीसी) – 1 पद (आयु सीमा- 35 वर्ष और सैलरी 60 हजार रुपये)

लेखापाल – 1 पद (आयु सीमा- 28 वर्ष और सैलरी 30 हजार रुपये)

परियोजना एसोशिएट – 1 पद (आयु सीमा- 35 वर्ष और सैलरी 25 हजार रुपये)

सचिवालयी सहायक/डीईओ – 1 पद (आयु सीमा- 28 वर्ष और सैलरी 19572 रुपये)

कार्यालय संदेश वाहक/चपरासी – 1 पद (आयु सीमा- 27 वर्ष और सैलरी 16341 रुपये)

जिला समन्वयकर्ता – 10 पद (आयु सीमा- 35 वर्ष और सैलरी 30 हजार रुपये)

जिला परियोजना सहायक – 10 पद (आयु सीमा- 35 वर्ष और सैलरी 19572 रुपये)

ब्लॉक समन्वयकर्ता – 84 पद (आयु सीमा- 35 वर्ष और सैलरी 20 हजार रुपये)

ब्लॉक परियोजना सहायक – 76 पद (आयु सीमा- 35 वर्ष और सैलरी 19572 रुपये)

और पढ़ें: लॉकडाउन में किसानों की मदद करने के लिए केंद्र सरकार ने लॉन्च किया Kisan Rath app

शैक्षिक योग्यता- इस नौकरी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता संबंधित विषय में मांगी गई डिग्री और पीजी डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

आयु सीमा- इस नौकरी में आवेदन के लिए उम्मीदवार की 27, 28, 35 व 55 वर्ष पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। एंव विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विभाग के नियमानुसार छूट दी जायेगी।

आवेदन की अंतिम तिथि: 11 मई।

ऐसे करें आवेदन– इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर ले।  
 
चयन प्रक्रिया– जो भी उम्मीदवार शार्टलिस्ट होगा उससे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button