तीसरे चरण का चुनाव समाप्त होते ही, एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर शुरु हो गई
10 नवंबर को होगा बिहार की किस्मत का फैसला
बिहार में आज तीसरे चरण के साथ ही विधानसभा चुनाव समाप्त हो गया है. सभी 78 सीटों पर की प्रत्याशियों की किस्मत फैसला आज शाम 6 बजे लॉक हो गया है. तीसरे चरण में सबसे ज्यादा 56.18 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
तीसरे चरण के चुनाव में पूर्णिया के धमदाहा में राजद नेता बिटटू सिंह के भाई बेनी सिंह की हत्या कर दी गई. मधुबनी के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के तीसी नारसाम गांव में बोगस वोट के लिए दो गुटों में लड़ाई हो गई.
और पढ़ें: दो दिन के बंगाल दौरे पर गृहमंत्री से क्यों नाराज हुए आदिवासी
तीसरे चरण का वोट खत्म होते ही एग्जिट पोल आने शुरू हो गए. ज्यादातर पोल में महागठबंधन की जीत साफ दिख रही है. सी वोटर के अनुसार एनडीए 104-128, महागठबंधन 108- 131 और लोजपा 1-3 और अन्य 4-8 सीटे जीत सकती है. आर भारत जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए 91-117, महागठबंधन 118-138, लोजपा 5-8 और अन्य 3-6. आजतक की एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए 80, महागठबंधन 117, लोजपा 4 और अन्य 8. अब देखना के 10 नवंबर को बिहार का ताज किसके सर पर सजता है.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com