5G आ रहा है भारत के इन चुनिंदा 13 शहरों मे : यहाँ जानिए क्या आपका शहर है लिस्ट मे शामिल?
कब और कहाँ देखने को मिल सकता 5G टेलीकॉम और इंटरनेट सेवाएं? जानिए इस ख़बर मे!
4G के बाद अब भारत मे जल्द ही आने वाला है तेज़ तरार 5G। दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने घोषणा की है कि 5G टेलीकॉम और इंटरनेट सेवाएं आने वाले वर्ष 2022 में शुरू की जाएंगी। एक प्रेस बयान के अनुसार, देश भर के 13 शहरों को शुरुआती दौर में 5G मिलेगा। ये 13 शहर हैं अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे।
भारत के तीनों प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर JIO, Airtel और Vi यानि Vodafone Idea ने पहले ही इन शहरों मे परीक्षण कर लिया है। हालांकि सरकार ने इस बात की पुष्टि नहीं की है की कोनसा टेलीकॉम ऑपरेटर सबसे पहले व्यावसायिक रूप से 5G सेवाए शुरू करेगा।
टेलीकॉम ओपेराटोरो के अलावा, सरकार भी सक्रिय रूप से 5G सेवाओ को शुरू करने का काम कर रही है। दूरसंचार विभाग ने 5G के विकास और परीक्षण के लिए देश के 8 बड़े अनुसंधान संस्थान जेसे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) को “स्वदेशी 5G टेस्ट बैंड” प्रोजेक्ट मे शामिल किया है। ये प्रोजेक्ट वर्ष 2018 में शुरू हुआ था और इस वर्ष के आखिरी दिन यानि दिसम्बर की 31 तारीख को पूरा होगा। इस प्रोजेक्ट मे विभाग ने 224 करोड़ रूपए खर्च किए है।
5G long-term-evolution (LTE) मे सबसे नया और लेटैस्ट है। जहां 4G एक बड़ी उपलब्धि साबित हुई थी, जिसके कारण हम कही भी चलते फिरते अपने मोबाइल पर विडियो देखने, गेम्स खेलने और भी कई एसे काम बड़ी आसानी से कर लेते है, वही ऐसा माना जा रहा है की 5G इससे भी ज्यादा कारगर साबित होगा।
कई स्मार्ट्फोन कंपनीया 5G को मद्दे नज़र रखते हुए अब ज़्यादातर अपने नए मोबाइल फोन मे 5G की सुविधा प्रदान कर रही है और इसका असर फोन की कीमतों पर साफ-साफ दिखाई भी दे रहा है। यह उम्मीद की जा रही है की, भारत वर्ष 2027 तक प्रति माह मोबाइल डाटा की दूसरी सबसे बड़ी खपत करेगा जो प्रतिमह औसतन 50 GB होगा, मौजूदा मासिक औसत 12 GB है।