लेटेस्ट

Meghalaya Honeymoon Murder Case: मेघालय मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा , पत्नी ही निकली कातिल हायर किए थे सुपारी किलर …

Meghalaya Honeymoon Murder Case: मेघालय मर्डर केस  मे चौकने वाला खुलासा पत्नी ही निकली कातिल , सुपारी किलर से कराया पति की हत्या

Meghalaya Honeymoon Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या

Meghalaya Honeymoon Murder Case: इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई, जिसकी साजिश उनकी पत्नी सोनम ने रची थी। मेघालय के डीजीपी आई नोंग्रांग ने उत्तर प्रदेश में सोनम के आत्मसमर्पण की पुष्टि की, साथ ही मध्य प्रदेश से तीन हमलावरों की गिरफ्तारी की भी पुष्टि की और एक की कोज अभी भी जारी है ।

मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सोनम और तीन अन्य की गिरफ्तारी से महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस का आरोप है कि सोनम ने भाड़े के हमलावरों से हत्या की साजिश रची । जांच जारी रखने और सोनम को मेघालय ले जाने के लिए मेघालय और इंदौर पुलिस की टीम गाजीपुर पहुंचने वाली हैं। गाजीपुर में गिरफ्तारी स्थानीय और मेघालय पुलिस के बीच समन्वय से की गई, जिसमें जांच में तीन राज्य पुलिस बल शामिल थे।

तीन हमलावर को किया गिरफ़्तार

राजा हत्याकांड के मामले मे मेघालय पुलिस को 7 दिन के भीतर बड़ी सफलता हासिल हुई है और मध्यप्रदेश के 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया और राजा की पत्नी सोनम ने खुद आत्मसमर्पण कर दिया । एक हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है ।

Read More : Child Labor Day: चाइल्ड लेबर डे 2025, बच्चों को दें उनका हक

राजा का शव मिलने के बाद उलझ गया था केस

इंदौर के इस जोड़े के लापता होने के बाद जब राजा का शव मिल तो यह केस और भी ज्यादा उलझ गया था दरअसल, भारी बारिश के बीच मेघालय पुलिस ड्रोन की मददत से राजा के शव को ढूंढा । शव पूरी तरह से सड़ चुका था , चेहरा भी पहचान मे नहीं आ रहा था। हालांकी की एक टैटू के जरिए परिजन ने शव को पहचान लिया पर राजा के शव के आसपास खोज बिन पर भी सोनम का कुछ भी पता नहीं चला। इस खोज अभियान में एसडीआरएफ, स्पेशन ऑपरेशन टीम और एक माउंटेनियरिंग क्लब भी शामिल था। वोइसाडोंग में जहां शव मिला, वह जगह राजा-सोनम की तरफ से किराए पर ली गई स्कूटी की लोकेशन से 25 किलोमीटर की दूरी पर है। यह फासला मामले में और शक बढ़ाने वाला बना। राजा के शव के पास से न उनका मोबाइल मिला, न पर्स, और न ही राजा की पहनी सोने की चेन और अंगूठी। सिर्फ उसकी स्मार्टवॉच ही कलाई पर बंधी मिली थी।

पर्यटक गाइड की बाते सच होती नजर आ रही थी

इससे पहले बीतो दिनों मे एक खुलासा हुआ था दरअसल पर्यटक गाइड ने ऐसा दावा किया था की जिस दिन यह जोड़ा गायब हुआ था उस दिन तीन और आदमी साथ में थे। 23 मई दंपति गायब हुए थे और 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई मे मिला था ।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button