सेहत

World Liver Day 2024: सेहतमंद रहने के लिए लिवर का रखें विशेष ध्यान, भूलकर भी न करें ये गलतियां

लिवर हमारे शरीर का एक बेहद अहम अंग है जो हमें हेल्दी बनाने के लिए शरीर में कई कार्य करता है। ऐसे में इसकी अहमियत और इसकी सेहत के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से हर साल 19 अप्रैल को World Liver Day मनाया जाता है। इस मौके पर एक्सपर्ट से जानते हैं लिवर को हेल्दी रखने के कुछ टिप्स।

World Liver Day 2024: कुछ हेल्दी आदतों को अपनाकर लिवर का करें देखभाल, कभी नहीं होगें बीमार


World Liver Day 2024: लिवर हमारे शरीर का सबसे अहम अंग है, जो हमारे शरीर में कई महत्वपूर्ण कार्य करता है। ऐसे में सेहतमंद रहने के लिए लिवर का हेल्दी रहना भी बेहद जरूरी है। हालांकि, इनएक्टिव लाइफस्टाइल और गलत खानपान की आदतों के कारण हम अपने लिवर को बीमार बना रहे हैं। जब हम कहते हैं लिवर में फैट जमा हो गया है या फैटी लिवर हो गया तो ध्यान दें कि यह कोई बीमारी नहीं। यह हमारे गलत खानपान व शारीरिक श्रम के कम होने का परिणाम है।

क्यों जरूरी है लिवर?

डॉक्टर के मुताबिक लिवर शरीर का रसोईघर है। अगर यहां आप आवश्यकता से ज्यादा सामान जमा कर लेंगे और उसका लंबे समय तक उपयोग नहीं करेंगे तो उसमें खराबी आएगी और उसका प्रभाव शरीर पर पड़ेगा। इसलिए जब आप जरूरत से ज्यादा खाना खाते हैं, तो लिवर को जितनी जरूरत होती है, उतना लेकर वह बाकी जमा करता जाता है, लेकिन एक सीमा के बाद वह उसे जमा भी नहीं कर पाता। यही आगे चलकर जहरीले पदार्थों का निर्माण करता है। अनियमितता और अतिरिक्त दबाव का परिणाम होता है कि लिवर में कई बीमारियां पनपने लगती हैं।

Read More: Men Skin Care: ऐसे करें शेविंग के बाद ड्राईनेस को दूर, ये टिप्स है आपके बेहद काम की

हेल्दी लिवर के लिए इन बातों का रखें ध्यान

1. पेट का एक भाग खाली रखें तो पाचन क्रिया अच्छी रहती है।

2. जितना शारीरिक श्रम करते हैं उसके अनुरूप ही खानपान रखना चाहिए।

3. एक चार्ट बना लें कि जिससे आपको पता चलता रहे कि इनपुट यानी आप क्या आहार ले रहे हैं और आउटपुट         उस अनुपात में कितनी कैलोरी बर्न कर रहे हैं।

4. आप खानपान से जो ऊर्जा ले रहे हैं, नियमित कसरत, योग आदि से उसकी खपत करने की आदत विकसित करें।

5. घर बाहर के छोटे-छोटे शारीरिक कार्य को करने की आदत दिनचर्या बेहतर करने में मदद करेगी।

6. फ्रिज से निकाल कर बार-बार खाना गर्म करके खाने की आदत को जितनी जल्दी हो बदल लेना चाहिए।

7. ब्रेड या संरक्षित आहारों का नियमित सेवन करना लिवर की समस्याएं पैदा कर देता है।

8. ताजा व गर्म आहार का सेवन शुरू करें तो अंतर कुछ ही दिनों में महसूस करेंगे।

9. भौगोलिक वातवारण के अनुसार उपजाए गए अनाज व फल-सब्जी का सेवन ऊर्जावान रखेगा।

10. सेहत को लेकर व्यर्थ की चिंताओं के कारण आप पूरक आहारों और बिन मौसम के आहार का सेवन करने            लगते हैं। यह लिवर पर अतिरिक्त दबाव डालता है और उसे बीमार बनाता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button