लाइफस्टाइल

Men Skin Care: ऐसे करें शेविंग के बाद ड्राईनेस को दूर, ये टिप्स है आपके बेहद काम की

शेविंग के दौरान अक्सर जलन, रेडनेस या फिर अन्य स्किन प्रॉब्लम्स से गुजरना पड़ता है तो एक्सपर्ट की बताई ये टिप्स आपके बेहद काम आ सकती हैं। इन टिप्स की मदद से आपको स्मूथ और बेहतर त्वचा मिल सकती है।

Men Skin Care: शेव करने के बाद होता है ये प्रॉब्लम? तो आज ही सुने एक्सपर्ट की ये सलाह


Men Skin Care:भले ही इन दिनों बियर्ड लुक ट्रेंड में हो, लेकिन कुछ पुरुषों को अभी भी क्लीन शेव लुक ही पसंद है। जिसके लिए रोजाना शेविंग करनी पड़ती है। अगर आप भी उनमें से हैं जो रोजाना शेव करते हैं और इसकी वजह से आपकी स्किन ड्राई होती जा रही है, जिसके लिए क्या करें समझ नहीं आ रहा, तो यहां दिए गए ट्रिप्स करें ट्राई। जो हैं बेहद कारगर।

एक्सपर्ट की बताई टिप्स

1. शेविंग के बाद थोड़ा- सा एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। एलोवेरा में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी तत्व रैशेज और जलन की समस्या से राहत दिलाने में बेहद असरदार है।

2. त्वचा पर अगर खुजली और जलन महसूस हो रही है, तो ठंडे पानी में टी बैग भिगोकर चेहरे को धोएं।

3. शेविंग के दौरान अगर स्किन कहीं से कट या छील जाए, तो आधे कप पानी में थोड़ी सी मात्रा में हल्दी मिलाएं। कॉटन की मदद से इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं।

4. केला स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है, तो शेविंग के बाद पके केले को मैश करके इससे भी चेहरे की मसाज करने से फायदा मिलता है।

5. शहद में कुछ बूंद गुलाबजल की मिलाएं और इससे चेहरे की मसाज करें। 10 मिनट बाद धो लें।

6. शेविंग के बाद जलन महसूस हो, तो चेहरे पर नारियल तेल से मसाज करें। नारियल तेल में एंटी बैक्टीरियल और  एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को मॉश्चराइज्ड रखते हैं।

7. खुजली, जलन और रैशेज से राहत दिलाने में वैसे बर्फ लगाना भी फायदेमंद होता है।

8. शेविंग के बाद पिंपल्स निकलने से परेशान हैं, तो पानी में फिटकरी डुबोकर उसे लगाएं।

9. रेजर लगने से अगर स्किन कट गई है, तो कच्चे पपीते से मसाज करें।

10. शेविंग के बाद दो चम्मच खीरे के रस में चौथाई टीस्पून बेसन और दो बूंद बादाम तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं।  स्किन सॉफ्ट और मुलायम होगी।

11. शेविंग के बाद कैलामाइन लोशन लगाने से रैशेज की समस्या से राहत मिलती है।

Read More: Remove Tanning: चिलचिलाती धूप के कारण काली पड़ गई त्वचा, इस तरिकों से मिनटों में हटाएं टैनिंग

रूखी त्वचा के लिए शहद फायदेमंद

शहद में कई ऐसे विटामिन होते हैं, जो आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करती है और स्किन को मुलायम बनाती है।इसका इस्तेमाल आप ऐसे कर सकते हैं कि शहद को अपनी ड्राई स्किन पर हल्के से रगड़ें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे दिन में कम से कम एक बार लगाएं और कुछ ही दिनों में आपकी स्किन हेल्दी और खूबसूरत नजर आने लगेगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button