फैशन के दौर में कॉन्टेक्ट लैंसेस लगाना कहीं आप की आंखों को नुकसान ना पहुंचा दें
फैशन के दौर में कॉन्टेक्ट लैंसेस लगाना भी अब एक फैशन हो गया है। जिन लोगों को चश्मा लगा हुआ है वह लोग ज्यादा कॉन्टेक्ट लैंसेस लगाना पसंद करते हैं। इसका एक कारण यह है कि कॉन्टेक्ट लैंसेस चश्मे से मुक्ति दिलाता है और साथ ही स्टाइलिश लुक भी देता है।
लेकिन कुछ लोग यह नहीं जानते कि इन्हें इस्तेमाल करते समय आखों को किसी प्रकार का नुकसान न हो सकता है और कॉन्टेक्ट लैंसेस इस्तेमाल करते हए किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
आइए, आज हम आपको देते हे कुछ टिप्स जो आपके बहुत काम आ सकती हैं-
इस बात का खास ध्यान रखें कि स्विमिंग करते समय कॉन्टेक्ट लैंसेस का इस्तेमाल न करें क्योकिं पानी में कई प्रकार के बैक्टीरिया होते हैं जो आपकी आंखों को इंफेक्शन दे सकते हैं। लेकिन अगर आप लैंसेस के साथ स्विमिंग करना चाहते हैं, तो गोगल्स का इस्तेमाल करें।
आखें के एंफेक्शन से बचने के लिए कभी भी अपने लैंसेस किसी के साथ शेयर ना करें साथ ही समय-समय पर अपने लैंसेस को दिए गए सॉल्यूशन के साथ साफ करते रहें। लैंसेस पर जमी डस्ट को हटाने के लिए इन्हें रगड़ने से बचें।
कभी भी बिना लैंसेस को उतारे ना सोएं नहीं तो आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है।
फैशन के लिए लैंसेस लगना भी आम बात हो गई है, ऐसे में कलर्ड लैंसेस लगाने से बचें। दरअसल, इन से कार्निया सूजन, एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं और अगर लैंस लगाने के बाद आंखों में किसी प्रकार की जलन हो तो डॉक्टर से तुरंत सम्पर्क करें।