सेहत

फैशन के दौर में कॉन्टेक्ट लैंसेस लगाना कहीं आप की आंखों को नुकसान ना पहुंचा दें

फैशन के दौर में कॉन्टेक्ट लैंसेस लगाना भी अब एक फैशन हो गया है। जिन लोगों को चश्‍मा लगा हुआ है वह लोग ज्‍यादा कॉन्‍टेक्‍ट लैंसेस लगाना पसंद करते हैं। इसका एक कारण यह है कि कॉन्टेक्ट लैंसेस चश्‍मे से मुक्ति दिलाता है और साथ ही स्‍टाइलिश लुक भी देता है।

contactlens16

लेकिन कुछ लोग यह नहीं जानते कि  इन्‍हें इस्‍तेमाल करते समय आखों को किसी प्रकार का नुकसान न हो  सकता है और कॉन्‍टेक्‍ट लैंसेस इस्‍तेमाल करते हए किन बातों का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है।

आइए, आज हम आपको देते हे कुछ टिप्‍स जो आपके बहुत काम आ सकती हैं-

इस बात का खास ध्‍यान रखें कि स्विमिंग करते समय कॉन्टेक्ट लैंसेस का इस्‍तेमाल न करें क्‍योकिं पानी में कई प्रकार के बैक्‍टीरिया होते हैं जो आपकी आंखों को इंफेक्‍शन दे सकते हैं। लेकिन अगर आप लैंसेस के साथ स्विमिंग करना चाहते हैं, तो गोगल्‍स का इस्‍तेमाल करें।

contact-lens_650x400_51454913894

आखें के एंफेक्‍शन से बचने के लिए कभी भी अपने लैंसेस किसी के साथ शेयर ना करें साथ ही समय-समय पर अपने लैंसेस को दिए गए सॉल्‍यूशन के साथ साफ करते रहें। लैंसेस पर जमी डस्‍ट को हटाने के लिए इन्‍हें रगड़ने से बचें।

कभी भी बिना लैंसेस को उतारे ना सोएं नहीं तो आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है।

contactlens11

फैशन के लिए लैंसेस लगना भी आम बात हो गई है, ऐसे में कलर्ड लैंसेस लगाने से बचें। दरअसल, इन से  कार्निया सूजन, एलर्जी जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं और अगर लैंस लगाने के बाद  आंखों में किसी प्रकार की जलन हो तो डॉक्‍टर से तुरंत सम्‍पर्क करें।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button