सेहत

Shoe Bite Hacks: नए जूते चप्पल से कट जाए पैर तो ऐसे करे ठीक

नए फुटवियर पहनने की सारी खुशी तब गायब हो जाती है जब यह पैरों को काटने लगता है और इससे चलने में तकलीफ होती है। कई बार तो तकलीफ इतनी बढ़ जाती है कि आप कोई दूसरा जूता भी आराम से नहीं पहन पातीं।

Shoe Bite Hacks: जाने घरेलु उपाय जो आपके पैरों को देंगे आराम

Shoe Bite Hacks: नए फुटवियर पहनने की सारी खुशी तब गायब हो जाती है जब यह पैरों को काटने लगता है और इससे चलने में तकलीफ होती है। कई बार तो तकलीफ इतनी बढ़ जाती है कि आप ये कोई दूसरा जूता भी आराम से नहीं पहन पातीं।

नए जूते-चप्पल पहनना हर किसी को पसंद होता है। सभी का शोक होता है कि नए-नए फुटवियर पहने, और अपनी ड्रेस के मैचिंग का फुटवियर पहनने की खुशी होती है। लेकिन नए चप्पल जूतों से पैर कट जाने पर यह खुशी गम में बदल जाती है। जब भी हम नया जूता या फिर सैंडल पहनते हैं तो वह स्किन पर रगड़ के कारण घाव कर देता है। पहले तो रगड़ से छाला बनता है और फिर वह घाव में बदल जाता है। पैर का घाव जल्दी भरता भी नहीं है क्योंकि हमें हर दिन जूते या सैंडल पहनकर चलना होता है। यहां हम आपको बताएंगे जूतों चप्पलों के घाव ठीक करने के कुछ घरेलू उपाए।

नारियल तेल के इस्तेमालफुटवियर से पैर कट जाने पर नारियल तेल का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है। ये घाव को मॉइश्चराइज करने के साथ ही जलन को भी कम करता है। इसके अलावा नारियल तेल लगाने से घाव भी जल्दी भरता है। अगर आपके पास नारियल की पत्तियां हैं तो उन्हें जला लें और उसकी राख को नारियल तेल में मिलाकर घाव पर लगाएं। ऐसा करने से घाव जल्दी भरने के साथ ही दाग भी नहीं छोड़ेगा।

गर्म पानी और साबुन: चोट के स्थान को हल्के गर्म पानी और साबुन से धोएं। यह विषाक्त पदार्थों के कणों को हटाने में मदद करेगा और साफ़ता प्रदान करेगा। इसके बाद उसे सुखा लें।

Read more: Skin care: चेहरे पर तुरंत पाना है निखार तो करें नींबू का इस्तेमाल

हल्दी और नमक: हल्दी और नमक को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे चोट के स्थान पर लगाएं। यह एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है और संक्रमण को कम करने में मदद कर सकता है।

एलोवेरा जेल: एलोवेरा के पेड़ के पत्ते को काटकर उसका जेल निकालें और चोट के स्थान पर लगाएं। यह जलन और सूजन को कम करने में मदद कर सकता है।

नींबू का रस: नींबू का रस चोट के स्थान पर लगाने से संक्रमण के खतरे को कम कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button