सेहत

सेहत के लिए काफी फायदेमंद है केसर, इस तरीके से अपने सर्दियों की डाइट में करें शामिल: Saffron For Winter

एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर केसर सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। सर्दियों में यह कई गंभीर बीमारियों से बचाने में मददगार है। वैसे केसर का इस्तेमाल मीठे पकवान पुलाव बिरयानी आदि में किया जाता है। आप सर्दियों की डाइट में केसर को कई तरीकों से शामिल कर सकते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर के लिए काफी जरूरी हैं।

खत्म हो रहा था केसर का उद्योग, दुनिया भर में सबसे कीमती मशालो में शामिल: Saffron For Winter


Saffron For Winter: सर्दियों में शरीर को गर्म रखना काफी जरूरी है। ठंड के मौसम में सर्दी-खांसी, जुकाम आदि की समस्या आम है। इन मौसमी बीमारियों से राहत दिलाने में केसर आपकी मदद कर सकता है। आप खाने में केसर का कई तरीकों से इस्तेमाल कर इम्यून सिस्टम को मजबूत बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं ठंड के मौसम में सर्दी और खांसी जैसी बीमारियों से बचने के लिए केसर का उपयोग कैसे करें।

केसर की चाय

सर्दियों में केसर की चाय पीना सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसे बनाने के लिए एक पैन में पानी उबालें, इसमें केसर, लौंग और दालचीनी मिलाएं, इस मिश्रण को अच्छी तरह उबालें। चाहें तो आप इसमें इलायची भी डाल सकते हैं। अब इससे छान लें और सर्दियों में इस चाय का आनंद लें। इसे पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और शरीर गर्म रहता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join

केसर वाला दूध

आप इस मौसम में रात में सोने से पहले केसर वाला दूध पी सकते हैं। केसर की हल्की सुगंध और स्वाद एक सुखद अहसास देता है। केसर वाला दूध रोजाना पीने से आपको तनाव से राहत मिल सकती है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में दूध डालकर धीमी आंच पर उबालें, जब यह गाढ़ा होने लगे, तो इसमें चीनी, केसर और इलायची पाउडर डालें। इस मिश्रण को लगातार मिक्स करें, कुछ देर बाद गैस बंद कर दें, गरमागरम केसर वाला दूध का आनंद लें।

केसर और शहद का मिश्रण

केसर और शहद का मिश्रण सर्दियों में शरीर को स्वस्थ रखने का एक कारगर उपाय है। इसके लिए केसर के धागों को शहद में मिक्स कर खाएं, आप इसे रोजाना एक चम्मच ले सकते हैं। इसका स्वाद काफी बेहतरीन होता है।

केसर की भाप लें

सर्दियों में अक्सर लोग कंजेशन से परेशान रहते हैं, ऐसे में आप केसर की भाप ले सकते हैं। इसके लिए गर्म पानी में एक चुटकी केसर मिलाएं और अपने सिर को तौलिए से ढकें और भाप लें। इससे आपको कंजेशन से राहत मिल सकती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button