Hair Fall Reasons: क्या आपके भी तेजी से झड़ रहे हैं बाल? न करें नजरअंदाज, इन बीमारियों के हो सकते हैं संकेत
Hair Fall Reasons: आज कल लोगों का खानपान इतना बदल चुका है कि बालों का झड़ना तो नॉर्मल हो गया है। हर किसी के रोजाना कुछ न कुछ बाल झड़ते हैं और फिर नए बाल उग आते हैं। लेकिन चिंता तब बढ़ जाती है, जब बालों का झड़ना काफी ज्यादा हो जाता है।
Hair Fall Reasons: कई बीमारियों का संकेत है बाल झड़ना, एक क्लिक में जानें सब कुछ
आज कल लोगों का खानपान इतना बदल चुका है कि बालों का झड़ना तो नॉर्मल हो गया है। हर किसी के रोजाना कुछ न कुछ बाल झड़ते हैं और फिर नए बाल उग आते हैं। लेकिन चिंता तब बढ़ जाती है, जब बालों का झड़ना काफी ज्यादा हो जाता है। इसलिए यह समझना सबसे ज्यादा जरूरी है कि जो बाल झड़ रहे हैं वो नॉर्मल हैं या नहीं। आज इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे कि कब हेयर फॉल को लेकर अलर्ट हो जाना चाहिए…
बालों का झड़ना एक नेचुरल प्रक्रिया है। बाल झड़ते हैं और अपने आप उग आते हैं। एक व्यक्ति के हर दिन लगभग 50-100 बाल झड़ना सामान्य बात है। बालों के हर कूप या फॉलिकल एक साइकिल से गुजरते हैं। इनमें पहला स्टेज एनाजेन होता है जिसमें बालों का विकास होता है और इसके बाद टेलोजेन स्टेज आता है जिसे रेस्ट स्टेज भी कहा जाता है। इसमें बाल झड़ना शुरू होते हैं। बालों के झड़ने और उगने का ये चक्र तब तक चलता है जब तक रोम कूप सक्रिय रहता है और नए बाल आते रहते हैं। अधिकांश स्वस्थ लोगों के सिर पर 80,000 से 120,000 बाल होते हैं। जिन लोगों के छोटे बाल होते हैं उनमें बाल झड़ने की समस्या कम पाई जाती है।
कई बीमारियों का संकेत है बाल झड़ना
अगर आपके गिरते बाल की संख्या 50-100 से कहीं अधिक है तो आपको परेशान होने की जगह अपने डॉक्टर से बात करने की जरूरत है। क्योंकि कई बार पुराने कब्ज, पेट की गड़बड़ी या कुछ अन्य गंभीर बीमारियों के चलते भी बाल तेजी से गिरते हैं। दरअसल, बाल गिरना कई बीमारियों की प्रारंभिक अवस्था को भी दर्शाता है। यह एक संकेत है, जिसके जरिए हमारा शरीर हमें अलर्ट करता है कि शरीर में अवांछित कोशिकाएं या रोगाणु पनप रहे हैं।
कैसे समझें बाल झड़ना नॉर्मल नहीं
- नहाते समय अगर ज्यादा बाल झड़ रहे हैं तो यह नॉर्मल नहीं है।
- सोते समय तकिए पर बहुत ज्यादा बाल गिरना असामान्य माना जाता है।
- बालों का पतला होना और सिर के ऊपरी हिस्से में अगर बाल लगातार कम हो रहे हैं तो यह नॉर्मल हेयर फॉल नहीं है।
- बालों के दो हिस्सों में बांटते हुए अगर हेयर लाइन यानी मांग में ज्यादा गैप नजर आए तो यह असामान्य है।
- स्कैल्प गंदे या सिर में डैंड्रफ होने से बाल तेजी से झड़ते हैं।
- बालों के झड़ने के साथ अगर स्कैल्प में और हेयर फॉलिकल्स में दर्द हो तो यह गंभीर समस्या की तरफ संकेत हो सकता है।
- बालों के टेक्सचर में बदलाव होने पर यानी बालों का ज्यादा ड्राई होना और आसानी से टूटना असामान्य हेयर फॉल हो सकता है।
थायरॉइड बढ़ने पर झड़ने लगते हैं बाल
अगर आपको लंबे समय से थायरॉइड की समस्या है तब भी आपके बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। थायरॉइड एक डिसऑर्डर है यदि समय पर आप इसका सही इलाज ले लेते हैं तो यह आपकी सेहत को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा पाता है। आप बिना किसी समस्या के सामान्य जीवन जी सकते हैं। लेकिन अगर आप इस समस्या का इलाज नहीं कराते हैं तो आपके बाल तो तेजी से गिरते ही रहते हैं, साथ ही कई तरह की समस्याएं भी शरीर में पनपने लगती हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
कैंसर का संकेत है हेयरफॉल
हॉजकिन लिंफोमा जैसे कुछ कैंसर बालों के झड़ने का कारण हो सकते हैं। साथ ही कैंसर के इलाज के कारण कीमोथेरेपी के दौरान तेजी से बाल झड़ते हैं। ये स्थितियां तब आती हैं, जब मरीज को पता होता है कि उसे कैंसर हुआ है। लेकिन बालों का झड़ना अक्सर इस बात का संकेत भी देता है कि शरीर में अनचाही सेल्स विकसित हो रही हैं, जो समय के साथ कैंसर का रूप ले सकती हैं।
ब्लड प्रेशर गिरते बालों का कारण
जब किसी व्यक्ति को ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्या होती है तो उस व्यक्ति के शरीर में रक्त का प्रवाह बाधित रहता है। इस कारण ब्लड आर्टरीज पर ब्लड फ्लो का अधिक प्रेशर होता है। साथ ही ब्लड में सोडियम की मात्रा अधिक होती है, इससे व्यक्ति के बाल तेजी से गिरने लगते हैं। यह स्थिति हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीजों में अधिक देखने को मिलती है।
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन
तेजी से बाल झड़ने का मतलब सिर में फंगल इंफेक्शन हो सकता है। इसे टीनिया कैपिटिस के नाम से जाता है। इसके परेशानी में सिर और बाल दोनों प्रभावित होते हैं। बच्चों को इस तरह का फंगल इंफेक्शन तब होता है, जब फंगल बच्चों के बालों की जड़ों तक पहुंच जाता है। कई बार ये फंगल इंफेक्शन की वजह से बच्चों की पलकें और आईब्रो भी इफेक्टेड हो सकती हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com