मूवी-मस्ती

15 अगस्त के मौके पर लखनऊ में मुफ्त दिखाई जाएगी ‘रूस्तम’

आज सिनेमाघरों में फिल्म रूस्तम रिलीज हो गई है। फिल्म की सफलता के लिए एक काफी अहम कदम उठाया गया है। इस स्वतंत्रता दिवस का जश्न मानाने के लिए लखनऊ के मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में ‘रूस्तम’ की मुफ्त स्क्रिनिंग कराई जाएगी। यानी 15 अगस्त को लखनऊवासी फ्री में जाकर रूस्तम देख सकते हैं।

rustam1

रूस्तम पोस्टर

इस बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राज शेखर ने बताया, “आजादी की भावना को मनाने के लिए हमने शहर के मल्टीप्लेक्स में ‘रूस्तम’ का एक शो मुफ्त रखने का इंतजाम किया है। टिकट की बिक्री ‘पहले आओ और पहले पाओ’ के आधार पर होगा। इसी के साथ इसमें 10 प्रतिशत टिकट दिव्यांगो के लिए, 33 प्रतिशत टिकट वरिष्ठों के लिए तथा 33 फीसदी टिकट स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए आरक्षित होगी।”

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button