मनोरंजन

विजय सेतुपति कैसे बने साउथ के सबसे धांसू सुपरस्टार,अब बॉलीवुड में भी दिखाया जलवा :Vijay Sethupathi birthday

विजय सेतुपति ने बड़ी मेहनत और संघर्ष से खुद की एक अलग पहचान बनाई है। अपने अभिनय और अपनी पर्सनालिटी से हर किसी का दिल जीतने वाले विजय सेतुपति का आज जन्मदिन Vijay Sethupathi Birthday है।

Vijay Sethupathi birthday: कभी बने पीज्जा डिलेवरी बॉय तो कभी ट्रांसजेंडर बनकर जीता लाखों का दिल, जानें उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी और दिलचस्प बातें


विजय सेतुपति ने बड़ी मेहनत और संघर्ष से खुद की एक अलग पहचान बनाई है। अपने अभिनय और अपनी पर्सनालिटी से हर किसी का दिल जीतने वाले विजय सेतुपति का आज जन्मदिन Vijay Sethupathi Birthday है।

सुपरस्टार विजय सेतुपति –

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय सेतुपति आज किसी पहचान के मोहताज South Superstar Vijay Sethupathi नहीं हैं।  सुपरस्टार विजय सेतुपति  का जन्म 16 जनवरी 1978 को तमिलनाडु के राजपलायम में हुआ है। विजय सेतुपति बड़ी कड़ी मेहनत और संघर्ष से खुद की एक अलग पहचान बनाई है और महज़ साउथ इंडस्ट्री में ही नहीं पूरे सिनेमा जगत में विजय सेतुपति की एक्टिंग का लोहा माना गया है। बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के विजय ने अपने सपनों को हिम्मत से साकार किया है, छोटे छोटे किरदारों को निभाकर विजय सेतुपति आज लोगों की धड़कन बन चुके है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝐕𝐢𝐣𝐚𝐲 𝐒𝐞𝐭𝐡𝐮𝐩𝐚𝐭𝐡𝐢 (@vijay_sethupathi__offical)

Read more:- अक्षय ने किया बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज डेट का खुलासा! इस दिन आएगी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ : Bade Miyan Chote Miyan Release Date

अभिनेता विजय सेतुपति के करियर की शुरुआत –

वैसे तो अभिनेता विजय सेतुपति Vijay Sethupathi 16 जनवरी को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे है। उन्होंने साल 2010 में फिल्म ‘थेनमै्रकू परुवकत्रु’ के जरिए तमिल सिनेमा में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। और इसके बाद उन्होंने ‘पिज्जा’, ‘नादुवुला कोंजाम पक्काथा कानोम’ और ‘सुधु कव्वम’ जैसी सुपरहिट फिल्में की है। विजय सेतुपति ने अपने अभिनय के लिए तीन तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार और चार राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते हैं। आज उनके बर्थडे के खास अवसर पर हम आपको विजय सेतुपति की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

Super Deluxe में ट्रांसजेंडर शिल्पा की भूमिका –

साल 2019 में रिलीज हुई Super Deluxe का निर्देशन त्यागराजन कुमारराजा ने किया था। ये फिल्म एक एंथोलॉजी, ‘सुपर डीलक्स’ चार व्यक्तियों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है और एक ही दिन में होने वाली घटनाओं को ट्रैक करती है। और इस फिल्म में विजय सेतुपति ने एक ट्रांसजेंडर शिल्पा की भूमिका निभाई थी। उन्होंने एक ट्रांस व्यक्ति का रोल प्ले किया था जो सेक्स-चेंज ऑपरेशन से गुजरने के बाद अपने होमटाउन में परेशानियों का कैसे सामना करता है इसपर आधारित था।

फिल्म Pizza में विजय सेतुपति –

फिल्म Pizza में विजय सेतुपति और रेम्या नम्बीसन लीड रोल की भूमिका में हैं। इस फिल्म में सेतुपति एक पिज्जा डिलीवरी बॉय की भूमिका निभाते हैं जो अपनी प्रेमिका के साथ रहता है। फिर एक दिन जब उसे पता चलता है कि उसका मालिक कुछ हीरे छिपा रहा है, तो वह अपनी प्रेमिका के साथ उन्हें चुराने की योजना बनाता है और बंगले के चारों ओर एक डरावनी कहानी की साजिश रचता है, जहां उसने हीरे को खो दिया था।

Soodhu Kavvum में विजय सेतुपति –

इस फिल्म में भी Soodhu Kavvum में विजय सेतुपति, बॉबी सिम्हा, अशोक सेल्वन, रमेश थिलक, संचिता शेट्टी और करुणाकर मुख्य भूमिकाओं में से हैं। इसमें सेतुपति ने एक अपहरण समूह के नेता की भूमिका निभाई है जो कि एक डार्क कॉमेडी जॉनर की फिल्म थी और इसे भी खूब सराहा गया था।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर विजय सेतुपति  शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ और शाहिद कपूर के साथ ‘फर्जी’ में नजर आएं है और यह फिल्म भी सुपरहिट रही है। और इसके साथ ही एक और फिल्म कैटरीना के साथ मैरी क्रिसमस अभी ही 12 जनवरी को रिलीज हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tips Tamil (@tipstamilofficial)

विजय एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक निर्माता, गीतकार और संवाद लेखक भी हैं। विजय की पत्नी का नाम जेस्सी सेतुपति है. दोनों की शादी साल 2003 में हुई थी। और दोनों के दो बच्चे बेटी श्रीजा और बेटा सूर्या हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button