Titanic Actor Bernard Hill Died: फिल्म टाइटैनिक के इस एक्टर का 79 की उम्र में निधन, नहीं पता चल सका मौत का कारण, मशहूर स्कॉटिश सिंगर और म्यूजिशियन ने दी जानकारी
Titanic Actor Bernard Hill Died: टाइटैनिक फिल्म में कप्तान का किरदार निभाने वाले अभिनेता बर्नार्ड हिल का रविवार की सुबह निधन हो गया। वह 79 साल के थे।
Titanic Actor Bernard Hill Died: इन फिल्मों में काम कर चुके हैं बर्नार्ड हिल, ‘टाइटैनिक’ में निभाया था कैप्टन एडवर्ड जॉन स्मिथ का किरदार
शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने हॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक नहीं देखी होगी। आज भी उस मंजर को याद किया जाता है (जब टाइटैनिक जहाज डूबा था जिसमें डेड़ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी) तो रूह कांप उठती है। आपको बता दें कि टाइटैनिक हादसे को लेकर एक फिल्म भी बनाई गई थी। फिल्म में कप्तान का किरदार निभाने वाले अभिनेता बर्नार्ड हिल का रविवार की सुबह निधन हो गया। वह 79 साल के थे। Titanic Actor Bernard Hill Died इस बात की जानकारी मशहूर स्कॉटिश सिंगर और म्यूजिशियन बार्बरा डिक्सन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके दी है। आपको बता दें कि बर्नार्ड हिल ने ‘टाइटैनिक’ में कैप्टन एडवर्ड स्मिथ की भूमिका निभाई थी। फिल्म ने 11 अकादमी पुरस्कार जीते थे।
It’s with great sadness that I note the death of Bernard Hill. We worked together in John Paul George Ringo and Bert, Willy Russell marvellous show 1974-1975. A really marvellous actor. It was a privilege to have crossed paths with him. RIP Benny x#bernardhill pic.twitter.com/UPVDCo3ut8
— Barbara Dickson (@BarbaraDickson) May 5, 2024
बारबरा डिक्सन ने अपने एक्स पोस्ट पर इस दुखद खबर को शेयर करते हुए लिखा- ”बहुत दुख की बात है कि मुझे बर्नार्ड हिल के निधन के बारे में लिखना पड़ रहा है। हमने जॉन पॉल जॉर्ज रिंगो और बर्ट, विली रसेल मार्वलस शो में साल 1974 और 75 में एक साथ काम किया था। सच में वो एक अद्भुत एक्टर थे। Titanic Actor Bernard Hill Died उनसे मिलना सौभाग्य की बात थी।” इस दुखद खबर के आने के बाद फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कई यूजर्स उनकी एक्टिंग स्किल की तारीफ कर रहे हैं, तो कई लोग उनकी एक्टिंग की बारीकियों को समझने की समझ के बारे में लिख रहे हैं।
नहीं पता चल सका मौत का कारण Titanic Actor Bernard Hill Died
हालांकि अभी तक बर्नार्ड हिल के निधन का कारण नहीं पता चल पाया है। लेकिन ‘बीबीसी डॉट कॉम’ के मुताबिक, एक्टर के एजेंट लो कोल्सन ने कन्फर्म किया कि उनकी मौत रविवार, 5 मई की सुबह हुई। बताया जा रहा है कि हिल को शनिवार, 4 मई को कॉमिक कॉन लिवरपूल में शामिल होना था, लेकिन एक्टर के निधन होने पर इसे रद्द करना पड़ा। बर्नार्ड हिल एकमात्र एक्टर थे जो 11 ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली दो फिल्मों- ‘टाइटैनिक’ और ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ का हिस्सा रहे थे।
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं बर्नार्ड हिल Titanic Actor Bernard Hill Died
आपको बता दें कि बर्नार्ड ने 1997 में आई केट विंसलेट और लियोनार्डो डिकैप्रियो की ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘टाइटैनिक’ में कैप्टन एडवर्ड स्मिथ का रोल निभाया था। इस रोल के लिए उनकी तारीफों के पुल आज भी बांधे जाते हैं। अगर आपने ‘द लॉर्ड ऑफ दे रिंग्स’ देखी होगी तो आपको उसके किंग थियोडेन का कैरेक्टर जरूर याद होगा। इस फिल्म की ट्रायोलॉजी में ये रोल भी बर्नार्ड हिल ने ही निभाया था।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
टीवी शोज में भी आ चुके हैं नजर Titanic Actor Bernard Hill Died
बर्नार्ड ने कई टीवी शोज में भी काम किया है। उन्हें 1983 के उनके शो ‘बॉयज फ्रॉम द ब्लैकस्टफ’ के लिए बाफ्टा पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावा, उन्होंने बीबीसी की ड्रामा सीरीज वुल्फ हॉल (2015) में भी यादगार काम किया था। इसके अलावा, वो टॉम क्रूज के साथ 2008 की फिल्म वैल्किरी और 2002 की स्कॉर्पियन किंग में भी दिख चुके हैं। एक्टर ने साल 1976 में ट्रायल बाए कॉम्बट फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने गांधी, द बाउंटी, द चेन, माउंटेंस ऑफ द मून, टाइटैनिक, द स्कॉर्पियन किंग, लॉर्ड ऑफ रिंग्स, और नॉर्थ वर्सेज साउथ जैसी फिल्म में काम किया। उन्हें बॉयज फ्रॉम द ब्लैकस्टफ, शनराइज और वोल्फ हॉल जैसी सीरीज के लिए भी जाना जाता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com