मनोरंजन

Shekhar Suman Joins BJP: बीजेपी में शामिल हुए बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन, कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव

Shekhar Suman Joins BJP: बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आई है। अभिनेता शेखर सुमन बीजेपी में शामिल हो गए हैं। लोकसभा चुनाव के बीच शेखर सुमन का बीजेपी में जाना एक तरह से इंडी गठबंधन को बड़ा झटका है। 2009 लोकसभा चुनाव में शेखर सुमन कांग्रेस की टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़े थे।

Shekhar Suman Joins BJP: भाजपा का दामन थामने के बाद बोले शेखर सुमन, कहा- मैं आम आदमी हूं

बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आई है। अभिनेता शेखर सुमन बीजेपी में शामिल हो गए हैं। लोकसभा चुनाव के बीच शेखर सुमन का बीजेपी में जाना एक तरह से इंडी गठबंधन को बड़ा झटका है। 2009 लोकसभा चुनाव में शेखर सुमन कांग्रेस की टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़े थे। उस समय उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। आपको बता दें कि शेखर सुमन एक्टर के अलावा, एंकर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर भी हैं। हाल ही में वह वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आए थे। जिसमें उन्होंने नवाब का किरदार निभाया था।

बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बात करते हुए शेखर सुमन ने कहा कि कल तक मुझे खुद मालूम नहीं था कि मैं आज यहां बैठूंगा। मैं सकारात्मक सोच के साथ आया हूं। जो राम ने सोचा है वह करना है। मेरे दिमाग में सिर्फ देश का खयाल है। मोदी जी के सानिध्य में देश विकास कर रहा है। उस प्रवाह में शामिल होना हर हिंदुस्तानी का फर्ज है। आपको बता दें कि शेखर सुमन के साथ-साथ कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका खेड़ा भी BJP में शामिल हुईं हैं।

कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका भी BJP में शामिल

दरअसल, कांग्रेस के मीडिया विभाग की पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक राधिका खेड़ा ने पार्टी के छत्तीसगढ़ कार्यालय में एक अन्य नेता के साथ अपनी कहासुनी के कुछ दिनों बाद रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे में उन्होंने कहा कि वह अयोध्या में राम मंदिर की अपनी यात्रा को लेकर पार्टी में विरोध का सामना कर रही हैं। खेड़ा और सुमन दोनों दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।

Read More:- Heeramandi: उस्ताद जी के साथ इंटीमेट सीन को लेकर बोले कार्टराइट, कहा- हम दोनों घबराए हुए थे, मल्लिकाजान के रेप का सीन था बेहद कुश्किल

भगवान राम को दिया शुक्राना

BJP में शामिल होने के बाद कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका खेड़ा ने कहा कि रामभक्त होने के नाते, रामलला के दर्शन करने के लिए कौशल्या माता की धरती पर मेरे साथ जिस तरह से दुर्व्यवहार किया गया, अगर ऐसा न होता तो शायद मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती। भगवान राम का शुक्र है कि मुझे उन्होंने मार्ग प्रशस्त किया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं अभिनेता

आपको बता दें कि शेखर सुमन साल 2019 में पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन यह चुनाव वह जीत नहीं सके थे। चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा को जीत मिली थी। इसके बाद वह राजनीति में सक्रिय नहीं दिखे। वहीं इस साल रिलीज हुई उनकी सीरीज हीरामंडी से शेखर सुमन सुर्खियों में आ गए। जहां इनका काम सीरीज में दर्शकों को काफी पसंद आया। वहीं आज एक्टर ने भाजपा की सदस्यता ले ली है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button