मनोरंजन

Samantha Ruth Prabhu Birthday Special : सामंथा रुथ प्रभु अपना 37वां बर्थडे करेंगी सेलिब्रेट, जानिए एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से

दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का 28 अप्रैल को अपना 37वां जन्मदिन मनाने वाली है। एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के जन्मदिन के खास मौके पर जानते है उनके जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से और फिल्मी करियर के विस्तार से।

Samantha Ruth Prabhu Birthday Special :  सामंथा रुथ प्रभु के जन्मदिन पर, जानिए उनकी लाइफस्टाइल, कमाई और कुल  नेट वर्थ के बारे में

दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का 28 अप्रैल को अपना 37वां जन्मदिन मनाने वाली है। एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के जन्मदिन के खास मौके पर जानते है उनके जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से और फिल्मी करियर के विस्तार से।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saaki (@saaki.world)

सामंथा का बचपन कैसा था –

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का जन्म 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई में हुआ था। सामंथा मुख्य तौर पर तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। एक्ट्रेस सामंथा के पिता जोसेफ प्रभु और मां निनेत्ति प्रभु हैं। मां मलयाली और पिता तेलुगू  हैं। सामंथा पिता और मां के दोनों के नाम को अपने नाम के साथ जोड़ती हैं। इसीलिए सामंथा का असली और पूरा नाम सामंथा रुथ प्रभु लगाती हैं। चेन्नई में बचपन बीतने के बाद सामंथा ने कम उम्र में ही मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। आपको बता दे किं अभिनेत्री ने जब स्कूल जाना शुरू किया था तो उनके घर वालों को पास फीस के पैसे भी नहीं थे। सामंथा ने खुद काम करके अपनी फीस एकत्र की थी। घर में पैसों की तंगी को देखते हुए सामंथा ने मॉडलिंग दुनिया में कदम रखा था। कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आने वाली सामंथा ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे सफलता की तरफ बढ़ती गई।

New Project 2022 09 09T185221.468

Read More:- Ayesha Takia Birthday Special: एक्टिंग से दूर पर संभाल रहीं बिजनेस, होटल और चाय-कॉफी शॉप की मालकिन हैं आयशा टाकिया

अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु का करियर –

 साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाए रहती हैं,साथ ही सामंथा अपनी अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। वैसे तो सामंथा की सोशल मीडिया पर भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।  कुछ महीने पहले रिलीज हुई अल्लू अर्जून भी फिल्म पुष्पा का आइटम नंबर हो या फिर मनोज बाजपेई संग हिंदी फिल्म फैमिली मैन हो, सामंथा ने हर किरदार को बहुत ही शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा और फैंस का दिल जीत लेती है। सामंथा ने साल 2010 मॉडलिंग से एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘या या माया चेस्वे’ से किया था और उसके बाद वह साल में तीन से चार फिल्में करने लगीं थी। एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ ही सामंथा फैशन का भी शौक हैं, जिनके स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस को फैंस बहुत पसंद करते हैं। सामंथा ने तमिल, मलयालम और तेलुगु में सुपरहिट फिल्मों में काम किया। साल 2013 में तेलुगु और तमिल दोनों इंडस्ट्री में सामंथा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था। रेवती के बाद ऐसी सम्मान पाने वाली वह दूसरी अभिनेत्री हैं।

 

We’re now on WhatsApp. Click to join.

सामंथा और  नागा चैतन्य की लव लाइफ –

आपको बता दें कि सामंथा ने नागा चैतन्य संग गोवा में हिंदू और ईसाई परंपरा के मुताबिक शादी की थी।  दोनों ने एक फिल्म में साथ काम किया, जहां से उनके प्यार की शुरुआत हुई। शादी के बाद दोनो 40 दिन के हनीमून पर गए थे। लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी और साल 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया। सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के साथ तलाक के बाद सामंथा लगातार अब काम कर रही हैं। वैसे तो  सामंथा ने तलाक के दौरान पति की ओर से ऑफर 200 करोड़ की एलिमनी को भी ठुकरा दिया था।

19 09 2023 samantha ruth prabhu naga chaitanya 23534439

सामंथा रुथ प्रभु की नेट वर्थ क्या है –

एक्ट्रेस सामंथा दक्षिण भारतीय सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हैं। सामंथा रुथ प्रभु की लाइफस्टाइल,कमाई और कुल संपत्ति के बारे में जानते है। वैसे तो अभिनेत्री सामंथा का हैदराबाद के जुबली हिल्स में अन्नपूर्णा स्टूडियो में लग्जरी डिजाइनर आलीशान घर है। इसके अलावा सामंथा के देशभर में कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी भी हैं। सामंथा के पास बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और जगुआर एक्सएफआर है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। आपको बता देते है कि सामंथा एक फिल्म के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। सालाना तीन करोड़ रुपये की कमाई कर लेने वाली सामंथा ने फिल्म पुष्पा में तीन मिनट के गाने के लिए पांच करोड़ रुपये  लिए थे। इसके अलावा सामंथा ब्रांड एंडोर्समेंट और मॉडलिंग से भी मोटी कमाई करती हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब तक 65 फिल्मों में काम कर चुकीं सामंथा की कुल संपत्ति 11 मिलियन डॉलर यानी 80 करोड़ रुपये तक की है। सामंथा फैशन लेबल साकी की मालकिन हैं और साथ ही वह एक प्री-स्कूल एकम भी चलाती हैं।

 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button