लाइफस्टाइल

Skin Darkness: घुटने और कोहनी के कालेपन को दूर करेंगे ये घरेलू नुस्खे, 10 मिनट में दिखेगा फर्क

Skin Darkness: हम अपने चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए न जानें कितने ही प्रोडक्‍ट्स लगाते हैं। लेकिन अपनी कोहनी और घुटनों को कई बार नजरअंदाज कर देते हैं। ये सिचुएशन बड़ी ही ऑक्‍वर्ड बन जाती है जब इन काले घुटनों और कोहनी के साथ आपको शॉर्ट्स या स्‍लीवलेस ड्रेस पहननी पड़ जाती है।

Skin Darkness: नारियल का तेल दिलाएगा गोरापन, चीनी भी है बड़े काम की चीज

हम अपने चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए न जानें कितने ही प्रोडक्‍ट्स लगाते हैं। लेकिन अपनी कोहनी और घुटनों को कई बार नजरअंदाज कर देते हैं। ये सिचुएशन बड़ी ही ऑक्‍वर्ड बन जाती है जब इन काले घुटनों और कोहनी के साथ आपको शॉर्ट्स या स्‍लीवलेस ड्रेस पहननी पड़ जाती है। इसलिए अगर आपके पास 10 मिनट का भी समय हो तो नहाने से पहले इन पर हल्‍दी, बेकिंग सोडा, एलोवेरा जेल या फिर टमाटर आदि का पैक लगाकर इन्‍हें साफ और चमकदार बना सकती हैं। यहां जानें कोहनी और घुटनों के कालेपन को दूर करने के कुछ खास घरेलू नुस्खे….

कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर करेंगे ये उपाय

नारियल का तेल दिलाएगा गोरापन

कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर करने के लिए आपको बस नारियन के तेल की कुछ बूंदे लेनी हैं। दिन में तकरीबन दो से तीन बार 10 से 15 मिनट नारियल के तेल से घुटने और कोहनी की मसाज करें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा।

नींबू है बेस्ट

अगर आप नींबू का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसे बीच से काट लें। अब आधा नींबू लेकर इसे कोहनी और घुटने पर हल्के हाथ से रगड़ें। कुछ देर रगड़ने के बाद पानी से धो कर मॉश्चराइजर लगा लें। इसके इस्तेमाल करने के बाद धूप में जानें से बचें।

Read More:- Summer Care Tips: इस भीषण गर्मी में अपनी सेहत का ऐसे रखें ख्याल, इन टिप्स की मदद से खुद को रखें सुरक्षित

दही से बनी रहेगी नमी

आप दही में सिरके की कुछ बूंदों को मिलाकर कालेपन वाली जगह पर लगाएं। सूखने के बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इसके इस्तेमाल से त्वचा में नमी बनी रहती है।

चीनी से हटेगी डेड स्किन

चीनी को एक अच्छा स्क्रब माना जाता है। इसके इस्तेमाल से आपकी डेड स्किन हट सकती है। इसके इस्तेमाल के लिए बस चीनी में ऑलिव ऑयल मिलाएं और कुछ देर मसाज करने के बाद गर्म पानी से साफ कर दें।

कालेपन को दूर करेगा खीरा

खीरे में मौजूद तत्व आपके कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको खीरे के रस में नींबू का रस डालकर इसे रुई की मदद से प्रभावित जगहों पर लगाना है। आप इसका इस्तेमाल दिन में दो बार कर सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

हल्दी है बेस्ट ऑप्शन

हल्दी में मौजूद तत्व आपकी स्किन से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप हल्दी में मिल्क क्रीम मिलाकर प्रभावित अंग में लगा सकते हैं। ये घुटने और कोहनी के कालेपन को दूर करने में सहायक होता है।

आलू का रस दिलाएगा गोरापन

आलू हर घर में मिलने वाली एक आम सब्जी है। आलू का रस रोज़ाना लगाने से कालेपन से छुटकारा पाया जा सकता है। कोहनी और घुटने पर आलू का रस लगाने से कालेपन को दूर किया जा सकता है।

रोजाना लगाएं एलोवेरा जेल

एलोवेरा में एलोइन नामक कंपाउंड होता है जो स्‍किन के गहरे रंग को हल्‍का करने में मददगार होता है। एक बड़ा चम्‍मच एलो वेरा जेल लें और उसे सीधे अपनी कोहनी और घुटनों पर लगाएं। पानी से धोने से पहले इसे 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें। बेस्‍ट रिजल्ट के लिए आप ऐसा रोज या एक दिन छोड़ कर करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button