मनोरंजन

Ayushmann Khurrana Birthday : कभी मोटी आइब्रो को लेकर मिले थे कई रिजेक्शन, आज करते हैं आयुष्मान बॉलीवुड पर राज!

 Ayushmann Khurrana Birthday :रील लाइफ हो या रियल लाइफ दोनों में हैं हीरो आयुष्मान खुराना


Highlights –

. आयुष्मान खुराना आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं।

.  हिंदी सिनेमा में आज एक अलग कलाकार के रूप में उभरने वाले आयुष्मान अपनी पहचान उन सितारों में करवा चुके हैं जो एक चमकता सितारा बन चुके हैं।

Ayushmann Khurrana Birthday : आयुष्मान खुराना आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। हिंदी सिनेमा में आज एक बड़े  कालाकार के रूप में उभरने वाले आयुष्मान अपनी पहचान उन सीतारों में करवा चुके हैं जो एक चमकता सितारा  हैं। कहते हैंं हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है साथ ही उसकी लगन और मेहनत भी छुपी होती है। आयुष्मान की सफलता के पीछे हैं उनकी लगन, मेहनत और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप।

वही सिर्फ आम जीवन के लोग ही नहीं बॉलीवुड  के कुछ ऐसे एक्टर्स भी है जिन्होंने अपने जिंदगी में कई उतार- चढ़ाव देखे हैं। जिसमें हैं  बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम और चार्मिंग पंजाबी एक्टर आयुष्मािन खुराना जिनके लोग सिर्फ आवाज़ के ही नहीं एक्टिंग के भी कायल हैं।
जी हां , आयुष्मान  एक अच्छे  एक्टर ही नहीं एक अच्छे कवी , लेखक , गायक और अच्छे टीवी होस्ट भी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड का ऐसा चमकता सितारा है जिन्होंने इस मुकाम तक पहुँचने के लिए कड़ी मेहनत की है। एक समय ऐसा भी था जब एक टीवी शो में आने के बावजूद भी कोई यह नहीं जानता था की आयुष्मान खुराना हैं कौन? आज उन्होंने अपनी आवाज़ ,एक्टिंग और लेखिनी से बॉलीवुड में एक ऐसी पहचान बना ली है की बच्चा- बच्चा भी आयुष्मान खुराना को जानता है इतना कि उनके नाम से लोग थियेटर का रूख करते हैं।  सबसे ख़ास बात यह है कि इस मुकाम पर पहुँचने  के बाद भी आयुष्मान आज भी उस जमीं से जुड़े है जहाँ से उन्होंने अपने करियर की शरुआत की थी।

आयुष्मान खुराना ने इस शो से की थी अपने करियर की शुरुआत जिसके बाद वो कही नहीं रुके ज्यादातर लोग यह जानते है की आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत 2012  में आयी फिल्म विक्की  डोनर से की थी जिस फिल्म को फैंस द्वारा काफी पसंद  भी किया गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)


हालांकि  उनका फिल्म  इंडस्ट्री  में पहला कदम था लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी शो से की जब महज़ वो 17 साल के थे। इस दौरान उन्होंने शो “पॉपस्टार” से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था और यहाँ से शुरू हुआ था आयुष्मान का अपने सपने को लेकर स्ट्रगल।  इसके बाद आयुष्मान खुराना ने 2004 में आई एमटीवी पर शो रोडीज़ 2  में भाग लिया था जिसके वो विनर भी रहे। साथ ही उन्होंने रेडियो स्टेशन में रेडियो जॉकी का काम भी किया।

2012  में अपने पहली फिल्म विक्की डोनर आने के बाद आयुष्मान खुराना कभी ठहरे नहीं ।कठनाईयो के सामने करते हुए आयुष्मान ने कई फिल्मों  में काम किया जैसे-  2013 (नौटंकी साला) , 2014  (बेवकूफियाँ) , 2015 (हवाइज़ादा ) , 2015 ( दम लगा कर हईशा )इस फिल्म की काफी सरहाना भी की गयी वही फिर 2 साल के ब्रेक के बाद आयुष्मान ने 2017 में फिल्म मेरी प्यारी बिंदु से कमबैक किया.इस बीच उनके द्वारा गाए सांग अलबम  भी लांच हुए है जो फैंस द्वारा काफी पसंद किए गए.साथ ही 2017  में उनकी दो फिल्में और आई बरेली की  बर्फी और शुभ मंगल सावधान।

इसके बाद शुभ मंगल ज्यादा सावधान भी दर्शकों को खूब भायी। ड्रीम गर्ल और बाला जैसे फिल्मों ने भी दर्शकों का खूब दिल जीता। अमिताभ बच्चन के साथ गुलाबो सिताबो में उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई। अभी हाल ही में वाणी कपूर के साथ चंडीगढ़ करे आशिकी में भी दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

लेकिन उनके लिए सबसे लकी साल रहा 2018। 2018 से मानों आयुष्मान के लिए सक्सेस का रास्ता खुल गया। जी हाँ 2018 में आयी आयुष्मान की फिल्म “बधाई हो” जिसने बॉक्सऑफिस  पर ताबड़तोड़  कमाई  की  और 200  करोड़ का आकड़ा पार कर लिया। सिर्फ बधाई हो ने ही नहीं 2019 में आयी फिल्म “अंधाधुन” जिसने इसी साल ही नेशनल अवार्ड जीता है साथ ही पुरे विश्व में ताबड़तोड़ कमाई की। एक समय पर अपनी मोटी आइब्रो को लेकर मिले कई सारे रिजेक्शन

आयुष्मान को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। जिसके लिए उन्होंने अपने पढ़ाई  पूरी होने के बाद कई सारे ऑडिशंस भी दिए। लेकिन वो कई रिमार्क्स  के चलते आये दिन रिजेक्ट होने लगे थे। इस रिजेक्शन का कारण था उनकी मोटी आइब्रो और उनका पंजाबी लहज़ा।लेकिन उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी और ऑडिशंस दिए।

इन सभी अवार्ड्स से किये जा चुके सम्मानित

आपको बता दे की आयुष्मान ने चंडीगढ़ से मुंबई तक का सफर किस तरह से  तय किया था यह सब उन्होंने अपनी 2015 में आयी किताब “माय जर्नी टू बॉलीवुड ” में बताया है. इस किताब को खुद आयुष्मान खुराना ने लिखा है जिसमे उन्होंने अपने संघर्ष से लेकर सफलता तक का ज़िक्र किया है.

आपको बता दें की आयुष्मान ने चंडीगढ़ से मुंबई तक का सफर किस तरह से  तय किया था यह सब उन्होंने अपनी 2015 में आयी किताब “माय जर्नी टू बॉलीवुड ” में बताया है। इस किताब को खुद आयुष्मान खुराना ने लिखा है जिसमें उन्होंने अपने संघर्ष से लेकर सफलता तक का ज़िक्र किया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button