मनोरंजन

Om Puri Birth Anniversary : अभिनेता ओम पुरी का जन्‍मदिन आज, ऐसे तय किया अपना फिल्मी सफर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार रहे ओम पुरी भले ही इस दुनिया से जा चुके है ,लेकिन उनकी काबिलियत का जमाना आज भी कायल है। आज ओमपुरी की बर्थ एनिवर्सरी स्पेशल में हम आपको इनकी जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं।

Om Puri Birth Anniversary : हर किरदार में फिट बैठते थे ओम पुरी,जानें इनके जिदंगी से जुड़े कुछ रोचक किस्से

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार रहे ओम पुरी भले ही इस दुनिया से जा चुके है ,लेकिन  उनकी काबिलियत का जमाना आज भी कायल है। आज ओमपुरी की बर्थ एनिवर्सरी स्पेशल में हम आपको इनकी जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं।

ओमपुरी का संघर्ष से भरा बचपन –

अभिनेता ओम पुरी का 18 अक्टूबर को जन्मदिन है। साल 1950 को पटियाला में जन्मे ओम पुरी का पूरा नाम ओम राजेश पुरी था। उनकी शुरुआती पढ़ाई अंबाला से ही हुई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में एक नाम ओम पुरी का भी है। ओम पुरी का बचपन बेहद गरीबी में बीता था। जब ओम पूरी  महज छह साल के थे, उस दौरान सीमेंट चोरी करने के आरोप में उनके पिता को जेल भेज दिया गया, जिसके बाद ओम पुरी का पूरा परिवार बिखर गया था। ओम पूरी को घर चलाने के लिए उन्होंने उस दौरान एक चाय वाले की दुकान में बर्तन धोने का काम भी किया था। इसके बाद ओम पुरी ने जैसे-तैसे पढ़ाई पूरी की और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया था।

मराठी फिल्म से की थी शुरुआत –

अगर ओम पुरी के फिल्मी करियर की बात की जाए तो उन्होंने मराठी फिल्म घासीराम कोतवाल से अभिनय की शुरुआत की थी। वहीं, साल 1980 के दौरान फिल्म आक्रोश से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था। और यह फिल्म हिट रही, जिसने ओम पुरी को इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया था। उनका अंदाज हर किसी से जुदा रहा। उन्होंने जिस फिल्म में एक्टिंग की, उसमें जान फूंक दी।  इसके बाद वह आरोहण, अर्द्ध सत्य, जाने भी दो यारों, चाची 420, हेरा फेरी, मालामाल वीकली और मिर्च मसाला आदि कई फिल्मों में नजर आए।  फिल्म आरोहण और अर्द्ध सत्य के लिए ओम पुरी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr. Kashyap Prakash (@drpkashyap)

=

Read More: Lucknow Mahotsav:उत्तर प्रदेश की राजधानी में 25 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच मनाया जाएगा लखनऊ महोत्सव

ओम पुरी के जीवन से जुड़े किस्से –

ओम पुरी को अपनी रियल जन्मतिथि पता नहीं थी। और ना ही उनके पास ऐसा कोई प्रमाण पत्र नहीं था, जिससे वह अपनी जन्मतिथि किस तारीख को है ये साबित कर पाते।  ऐसे में उन्होंने अपने बर्थडे की तारीख खुद ही तय कर ली थी। ओम पुरी के मुताबिक, उनकी मां बताती थीं कि उनका जन्म दशहरे के दिन हुआ था, लेकिन तारीख किसी को याद नहीं थी।  जब ओम पुरी मुंबई आए तो उन्होंने अपनी बर्थ डेट 18 अक्टूबर तय कर दी, क्योंकि उस साल दशहरा 18 अक्टूबर के दिन को  था। और ऐसे ही उनके मौत के बारे मे भी ये कहा जाता है कि ओम पूरी ने अपनी  मौत के बारे में भविष्यवाणी की थी। ओम पूरी ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मेरी मौत का तो आपको पता भी नहीं चलेगा मैं सोए-सोए ही चला जाउगा। आपको पता चलेगा कि ओम पुरी का कल सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर निधन हो गया।  यह कहकर ओम पुरी हंस दिए थे। और  हकीकत में ओम पुरी का निधन 6 जनवरी 2017 के दिन अचानक हो गया था। उनकी मृत्यु की वजह दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by untypicalcinema (@untypicalcinema)

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button