मनोरंजन

Mission Raniganj: अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ हुई रिलीज़, फिल्म देख इमोशनल हुए फैंस

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'मिशन रानीगंज' को लेकर सुर्खिया बटोर रहे है। अक्षय की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू' आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ज़बरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म ट्विटर पर छा गई है। लोग कमाल के रिएक्शन दे रहे हैं और अक्षय कुमार की एक्टिंग की खूब तारीफें भी कर रहे हैं।

Mission Raniganj: मिशन रानीगंज सिनेमाघरों में हुई रिलीज़, ट्विटर पर लोग कर रहे है फिल्म की तारीफ


अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ को लेकर सुर्खिया बटोर रहे है। अक्षय की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ज़बरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म ट्विटर पर छा गई है। लोग कमाल के रिएक्शन दे रहे हैं और अक्षय कुमार की एक्टिंग की खूब तारीफें भी कर रहे हैं।

आपको बता दें इस फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर रिलीज़ होने के बाद से ही ये फिल्म सुर्खियों में बनी हुई थी। इस फिल्म का नाम और कहानी लोगो को बहुत इमोशनल कर रही है क्योंकि ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और रियल लाइफ किरदार निभाने में तो अक्षय कुमार का कोई मुकाबला ही नहीं कर सकता। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग फैंस को बहुत पसंद आ रही है। 

अक्षय की हो रही तारीफ 

‘मिशन रानीगंज’ के ट्विटर रिव्यू की बात करे तो इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों को फिल्म काफी धमाकेदार लग रही है। इतना ही नहीं लोगों को अक्षय कुमार की एक्टिंग भी काफी पसंद आ रही हैं। कई लोगों का कहना है कि अक्षय कुमार रियल लाइफ कहानी दिखाने के मामले में किंग हैं और उनका प्रदर्शन इस तरह की फिल्मों में धांसू ही रहता हैं। ट्विटर पर आ रही प्रतिक्रियाओं को देखने के बाद आप भी अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ देखने के लिए थियेटर पहुंच जाएंगे। 

इस फिल्म को देखने के बाद ट्विटर पर लोगो के अच्छे रिएक्शन्स आ रहे है – 

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मिशनरानीगंज बहुत सारे रोमांचकारी क्षणों के साथ एक शानदार ढंग से बनाई गई फिल्म है। इसमें एक आकर्षक पटकथा के साथ एक हाई टेंशन ड्रामा है। लगभग हर किसी का विश्वसनीय निष्पादन और शानदार प्रदर्शन इसे जरूर देखना चाहिए, एक और हिट’ तो वहीं एक और यूजर ने लिखा  ‘यही एक वजह है कि मेरा हीरो क्यों दूसरे एक्टर्स से बेहतर है।’ इसके साथ ही एक  वीडियो भी पोस्ट किया गया है, जिसमें अक्षय के सामने थिएटर में एक शख्स खड़ा नजर आ रहा हैं। उसने अक्षय कुमार की खूब तारीफें की हैं। 

Read More: Mission Raniganj: अक्षय कुमार की ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ का बदला नाम, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म में अक्षय का किरदार 

 इस फिल्म ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ में अक्षय कुमार जसवंत सिंह गिल के रोल में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें जसवंत सिंह जिन्होंने 1989 में एक बाढ़ग्रस्त खदान में फंसे 64 मजदूरों की जान बचाई थी। इस सराहनीय कार्य के लिए जसवंत सिंह को कई अवॉर्ड्स भी मिले। अमृतसर के रहने वाले जसवंत सिंह की 80 साल की उम्र में मौत हो गई। साल 2019 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। उन्ही की सच्ची घटना पर ये फिल्म आधारित है। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

 

Back to top button