मनोरंजन

Dhak Dhak Trailer : ‘धक धक’ का ट्रेलर हुआ आउट, बाइकर नानी के दमदार किरदार में दिखीं रत्ना पाठक

रत्ना पाठक शाह और फातिमा सना शेख की मच अवेटेड फिल्म ‘धक धक’ का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘धक धक’ का ये दमदार ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।

Dhak Dhak Trailer : फ़िल्म ‘धक धक ’ 4 महिलाओं की सोलो बाइक ट्रिप की कहानी पर है निर्धारित


रत्ना पाठक शाह और फातिमा सना शेख की मच अवेटेड फिल्म ‘धक धक’ का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘धक धक’ का ये दमदार ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।

‘धक धक’ फिल्म की कहानी –

‘धक धक’ चार ऐसी महिलाओं की कहानी पर आधारित है जो समाज की बंदिशों को तोड़ते हुए बाइक चलाने का शौक रखती हैं। हलाकि ये चारों महिलाएं अलग-अलग उम्र के होते हुए भी बाइक चलाने का जूनून होता है। और ये महिलाएं अलग-अलग धर्म से भी ताल्लुक रखती है। लेकिन सबकुछ अलग होने के बावजूद इनके दिलों में बाइकिंग के लिए जो प्यार है, वो इन्हें एक-दूसरे से जोड़ता है और एक-दूसरे ले के करीब लाता  भी है।

Read more: Bollywood Stars: इन सितारों ने एक्टिंग के लिए बीच में छोड़ी पढ़ाई, जानें कौन कौन हैं शामिल

 फिल्म ‘धक धक’ का दमदार ट्रेलर –

फिल्म की कहानी की एक झलक दिखाते  हुए ‘धक धक’ के ट्रेलर में ये साफ कर दिया गया है कि इस फिल्म में चार अलग-अलग महिलाओं के बीच जैसी बॉन्डिंग दिखने वाली है, वैसी शायद ही आपने किसी और फिल्म में देखने को मिली हो। इस फिल्म के ट्रेलर के शुरुआत में 2 बाइक के बीच कैमरा लिए, फातिमा शेख की एंट्री होती है, जो फिल्म में एक ट्रैवल ब्लॉगर का किरदार निभा रही हैं। ‘माही’ के किरदार में ‘बाइकर नानी’ रत्ना पाठक ने निभाया था। और वे अपने इस रोल में बखूबी जंच रही हैं। माही का सपना लेह के ‘खारदुंग ला’ में बाइक से जाने का है। दीया मिर्जा, जुगाड़ मैकेनिक के किरदार में नजर आने वाली है। संजना सांघी एक सीधी-साधी लड़की की भूमिका में है, जो जिंदगी में पहली बार अकेले ट्रैवल करना चाहती हैं। चारों महिलाओं की इस बाइक जर्नी में क्या मुश्किलें आती हैं, और वे कैसे एक-दूसरे का साथ देकर लाइफ एंजॉय करती हैं,इसे बखूबी दिखाया गया है।

‘धक धक’ फिल्म 13 अक्टूबर को होगी रिलीज –

इस फिल्म को कई महिलाओं पर  केंद्रित फिल्मों में नजर आ चुकीं तापसी पन्नू, प्रांजल खगड़िया, आयुष माहेश्वरी के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म ‘धक धक’ के निर्देशन की कमान डायरेक्टर तरुण डुडेजा ने संभाली है। इस  ‘धक धक’ फिल्म की कहानी महिलाओं के बीच के अनकहे रिश्ते को पर्दे पर एक बिल्कुल नए अंदाज में पेश किया गया है। जैसे कि आज तक हिंदी सिनेमा में कभी भी नहीं किया गया था। ये फिल्म इस शुक्रवार यानी 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button