मनोरंजन

Kenneth Mitchell Death: कैप्टन मार्वल फेम केनेथ मिशेल का निधन, इस बीमारी से 5 साल से जूझ रहे थे एक्टर, परिवार वालों ने शेयर किया भावुक पोस्ट

Kenneth Mitchell Death: मशहूर कनाडाई अभिनेता केनेथ मिशेल का शनिवार, 24 फरवरी को निधन हो गया। उन्होंने 49 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Kenneth Mitchell Death: ‘कैप्टन मार्वल’ एक्टर केनेथ मिशेल का निधन, 49 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

कैप्टन मार्वल फिल्मों के लिए मशहूर हॉलीवुड एक्टर केनेथ मिशेल अब हमारे बीच नहीं रहे। 49 साल की उम्र में रविवार 24 फरवरी को उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए विदा कह दिया है। ‘स्टार ट्रेक: डिस्कवरी’ और ‘कैप्टन मार्वल’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत चुके एक्टर एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (Amyotrophic lateral sclerosis यानी ALS) से अपनी जंग हार गए। एक्टर के परिवार वालों ने इस दुखद खबर को उनके फैन्स से शेयर किया है।

एक्टर के वेरिफाइड इंस्टाग्राम पोस्ट पर ये दुखद खबर शेयर की गई है। इस पोस्ट में बताया गया है कि केन करीब साढ़े 5 साल से ALS की बीमारी से जूझ रहे थे। इस पोस्ट में एक्टर के लिए लिखा गया है कि वो उन लोगों में से थे जो इस सिद्धांत पर चलते थे कि हर दिन एक खूबसूरत गिफ्ट की तरह है और हम कभी अकेले नहीं रहते। उनकी जिंदगी इस बात का उदाहरण है कि जब प्यार से भरे होते हैं जिंदकी कितनी पूरी लगती है।

इंडस्ट्री में शोक की लहर

एक्टर के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। लोग लगातार उनके लिए दुख जता रहे हैं और उन्हें भरे हुए दिल से श्रद्धांजली दे रहे हैं। इंडस्ट्री से उनके अपनों ने लिखा है- आपको कभी भुलाया नहीं जा सकता, आप हमेशा प्रेरणा के तौर पर याद किए जाएंगे।

Read More:- Rituraj Singh: …कुछ ऐसा था ऋतुराज सिंह के जिंदगी का सफर, थिएटर से की करियर की शुरूआत, बॉलीवुड-OTT पर भी कर चुके थे कमाल

परिवार ने साझा किया बयान

अभिनेता के परिवार ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘भारी मन से हम प्रिय पिता, पति, भाई, चाचा, बेटे और प्रिय मित्र केनेथ अलेक्जेंडर मिशेल के निधन के खबर की घोषणा कर रहे हैं। उन्हें 2018 में एएलएस का पता चला था। पिछले साल अगस्त में अभिनेता ने अपने डायग्नोसिस के पांचवें वर्ष पर एक पोस्ट साझा किया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘मेरे भाई ने भावुक अंदाज में कहा कि उनके पास बॉटम में कोई खुशी वाला एएलएस सालगिरह का कार्ड नहीं है। हालांकि, मैं आज जश्न मनाना चाहता हूं। जीवन का उपहार है यह। मैं बहुत आभारी हूं कि यह दिन मेरे सामने आया। पांच साल पूरे हो गए। बहुत कुछ खोया और बहुत कुछ पाया। अविश्वसनीय रूप से कठिन समय, कई और आशीर्वादों के साथ मिला हुआ है।

बीमारी में भी खुश थे अभिनेता

अभिनेता ने आगे कहा, ‘दोस्त और परिवार, देखभाल करने वाले और डॉक्टर हैं, जो बार-बार मेरे परिवार की सहायता के लिए आ रहे हैं। ढेर सारा समर्थन और प्यार और देखभाल और प्रोत्साहन दे रहे हैं। इसमें बहुत सुंदरता है। यह बीमारी बिल्कुल भयावह है, फिर भी तमाम कष्टों के बावजूद, इसके लिए आभारी हूं, क्योंकि आभारी होने के लिए भी कई चीजें हैं।’

We’re now on WhatsApp. Click to join

स्टार ट्रैक ने जताया शोक

आपको बता दें कि केनेथ अलेक्जेंडर मिशेल का जन्म 25 नवंबर 1974 को हुआ था। वे एक कनाडाई अभिनेता थे, जिन्हें 2017 और 2021 के बीच स्टार ट्रेक: डिस्कवरी में विभिन्न किरदार निभाने के लिए जाना जाता था। दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए स्टार ट्रेक ने अपनी वेबसाइट पर लिखा , ‘स्टार ट्रेक को केनेथ अलेक्जेंडर मिशेल के निधन की खबर सुन गहरा दुख हुआ है, जिन्होंने स्टार पर क्लिंगन कोल, कोल-शा और तेनाविक के साथ-साथ ऑरेलियो की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने स्टार ट्रेक: लोअर डेक के एक एपिसोड में कई आवाज पात्रों को आवाज दी। पूरा स्टार ट्रेक परिवार मिशेल के परिवार, दोस्तों, प्रियजनों और दुनिया भर के प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है।’

मियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस बीमारी है क्या

एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (ALS) एक घातक ह्यूमन मोटर सिस्टम से जुड़ी न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारी है। बताते हैं कि ये दिमाग और रीढ़ की हड्डी में नर्व सेल्स पर काफी धीरे-धीरे असर करती है और फिर मसल्स पर कंट्रोल खत्म होने लगता है। इसके लक्षण की बात करें तो हाथ, पैर, कंधे या जीभ में मसल्स का फड़कना, मांसपेशियों में ऐंठन, एक हाथ, एक पैर, गर्दन को प्रभावित करने वाली मांसपेशियों में कमजोरी, चबाने या निगलने में परेशानी जैसे कई तरह की समस्याएं हैं। कई बार पेशेंट को सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है और फिर उन्हें वेंटिलेटर की मदद लेनी पड़ सकती है।इस बीमारी का कोई विशेष कारण नहीं है, लेकिन इसकी वजह परिवार में किसी का एएलएस की हिस्ट्री या कुछ अन्य फैक्टर जैसे कि कुछ वायरस भी हो सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button