मनोरंजन

SPY Hindi Movie Trailer OUT:  रिलीज हुआ spy Movie का धमाकेदार ट्रेलर, साउथ फिल्म स्टार निखिल सिद्धार्थ आएंगे नजर spy के रूप में

साउथ फिल्म स्टार निखिल सिद्धार्थ की अगली फिल्म SPY सुभाष चंद्र बोस से जुड़े रहस्यों पर आधारित है।जो आज 29 जून को सभी भाषाओं मे होगी रिलीज

SPY Hindi Movie Trailer OUT: सुभाष चंद्र बोस से जुड़े रहस्यों पर आधारित कहानी, 29 जून को सभी भाषाओं मे होगी रिलीज

साउथ फिल्म स्टार निखिल सिद्धार्थ अपनी पिछली ब्लॉकबस्टर हिट मूवी कार्तिकेय 2 के बाद एक और धमाकेदार एक्शन फिल्म स्पाई लेकर आ रहे है। इस मूवी का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो चुका है।बीते साल साउथ फिल्म स्टार निखिल सिद्धार्थ और अदाकारा अनुपमा परमेश्वरम की पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म कार्तिकेय 2  सिल्वर स्क्रीन पहुंची थी। इस फिल्म को देशभर में दर्शकों ने काफी पसंद किया। मजे की बात ये है कि अनुपम खेर के साथ आई साउथ एक्टर निखिल सिद्धार्थ की ये फिल्म बिना किसी बज के थियेटर पहुंची थी। बावजूद इसके फिल्म ने हिंदी दर्शकों को इंप्रेस कर दिया था। जिसके बाद ये फिल्म हिंदी में भी अच्छा बिजनेस किया। इस फिल्म के हिट होने के बाद एक बार फिर निखिल सिद्धार्थ अपनी अगली फिल्म से दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी में हैं। साउथ स्टार निखिल सिद्धार्थ  की अगली फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है।कार्तिकेय 2  के बाद अब एक्टर अपनी अगली फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच पहुंचने वाले हैं। एक्टर की अगली फिल्म स्पाई का धांसू ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। ये फिल्म भी एक्टर की पैन इंडिया रिलीज फिल्म है। जिसे मेकर्स हिंदी में भी रिलीज करने वाले हैं। इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर काफी जबरदस्त है। जिसमें एक्टर एक जासूस की भूमिका निभाते दिखेंगे।

Read More:- OTT Web Series Movies: इस महीने के अंत में होने वालीं हैं ये धमाकेदार सीरीज़ और फिल्में रिलीज़  

फिल्म की कहानी-इस फिल्म की कहानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े रहस्यों के इर्द- गिर्द इंडियन रॉ एजेंट की कहानी के रूप में है।कहानी में निखिल सिद्धार्थ का रोल रॉ विभाग के एक ऑफिसर  का हैं। वो देश को एक आतंकी के हमले से बचाने में जुटा होता है,उसी दौरान पता चलता है कि उस आतंकी से बचाने में हमारे नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की क्या महत्वपूर्ण स्टोरी है, उसकी परतें खुलती जाती हैं।2019 में नेताजी से जुड़े कुछ सीक्रेट फाइल्स को डीक्लासिफाई किया था। तो नेताजी अगर 1945 में गुम हुए थे तो क्यों इतने लंबे समय तक उनकी फाइल गुप्त रही तो हमने उनसे जुड़ी ढेर सारी हिस्ट्री को फिल्म में दिखाया गया  है।फिल्म उनके मौत के रहस्यों पर नहीं है। उसके बजाय वो किस तरह देश के युवाओं के लिए मिसाल रहे हैं,ये फिल्म उसी पर आधारित है।फिल्म के ट्रेलर के अंतिम सीन में मेकर्स ने राणा दग्गुबाती की जबरदस्त एंट्री करवाई है। जिससे एक्टर के फैंस भी खुशी से झूमने लगते हैं। फिल्म स्पाई की बात करें तो इस फिल्म के निर्देशक गैरी बीएच है।

Read More:- Nia Sharma S*xy Video: निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर बोल्डनेस का लगाया तड़का, वीडियो देख उड़ जाएगें होश

फिल्म का बजट- इस फिल्म को महज 30 से 35 करोड़ में बनाया है। यह विचुअली अच्छी बनी है। ताकि हम ऑडियंस को एक्साइट कर पाएं कि वो सिनेमाघरों में आएं। स्पाई वाली फिल्में वैसे भी बिग स्क्रीन एक्सपीरिएंस होती हैं। हमारे एक्शन और लोकेशन बेहद रियल है।हम न तो ग्रीन स्क्रीन,क्रोमा या सीजी इफेक्ट्स पर गए और कुछ आर्टिफिशियल यूज किया है। हमने स्पीति वैली में माइनस 15 डिग्री सेल्सियस में शूटिंग और खुद से स्टंट किया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button