मनोरंजन

Karan Patel: करण पटेल ने बॉलीवुड पर साधा निशाना, कहा- गुटबाजी न हो तो आधे एक्टर्स की दुकानें बंद हो जाएंगी

करण पटेल जल्द ही 'डरन छू' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं, इसी बीच एक इंटरव्यू में वह बॉलीवुड की सोच पर भड़क गए, जानें वजह

Karan Patel: करण पटेल जल्द ही करने वाले है ‘डरन छू’ से बॉलीवुड में डेब्यू  

टेलीविजन शो ‘ये है मोहब्बतें’ के स्टार करण पटेल ने बॉलीवुड में गुटबाजी के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि अगर इंडस्ट्री में गुटबाजी नहीं होती तो आधे एक्टर्स की दुकानें बंद हो जातीं। हालाँकि, उन्होंने इस बात का स्वागत किया कि अब चीज़ें बदल रही हैं और दर्शक अधिक बुद्धिमान हो रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Patel (@karan9198)

करण पटेल ने आगे कहा कि बॉलीवुड की एक और समस्या यह है कि आज भी लोग टीवी स्टार्स को बड़े पर्दे पर काम करते नहीं देख पाते हैं। वह इस बंद सोच को बदलने की बात करते हैं और कहते हैं कि टेलीविजन कलाकारों की लोकप्रियता बॉलीवुड सितारों से भी ज्यादा है।

उन्होंने कहा, “एक टेलीविजन चेहरा जो पिछले छह वर्षों से टीवी के शीर्ष शो में रहा है, वह आपके फिल्म स्टार से अधिक लोकप्रिय हो सकता है।”

करण पटेल ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री नए तरह के सिनेमा की तलाश में है, लेकिन इसके लिए नए कलाकारों की जरूरत है। वे समझाते हैं कि पुराने चेहरे नये सिनेमा को सही दिशा नहीं दे सकते।

करण पटेल की बातों से साफ है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में बदलाव की जरूरत है और टेलीविजन कलाकारों को ज्यादा महत्व दिए जाने की जरूरत है। वे संदेश देते हैं कि अब दर्शक समझदार हो रहे हैं और कंटेंट आधारित सिनेमा का समय आ गया है।

Read more:- Happy Birthday Rekha: रेखा ने 14 साल की उम्र में रख लिया हिंदी सिनेमा में कदम

इसके साथ ही आपको बता दे करण पटेल जल्द ही ‘डरन छू’ से बॉलीवुड में डेब्यू  करने वाले हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Patel (@karan9198)

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button