मनोरंजन

Kapil Sharma Birthday Special: आज इंडिया के सबसे महंगे कॉमेडियन हैं कपिल शर्मा, एक शो का चार्ज करते 70 लाख रुपये, कभी PCO में करना पड़ा था काम

Kapil Sharma Birthday Special: कपिल का जन्म 1981 में अमृतसर में हुआ था। कपिल के पिता पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। मां एक साधारण हाउस वाइफ हैं। पिता की कम उम्र में निधन बाद कपिल के बड़े भाई को पिता की नौकरी मिली गई थी। कपिल ने PCO में नौकरी की।

Kapil Sharma Birthday Special: जब मोहल्ले वालों के सामने पीटे गए थे कपिल, किसी ने नहीं की थी बचाने की कोशिश

Table of Contents

‘कपिल शर्मा’ नाम ही काफी है। कपिल शर्मा एक मल्टीटैलेंटेड स्टार हैं, जिन्हें कॉमेडी, सिंगिंग और एक्टिंग सब कुछ आती है। वो इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं, जिनके नाम से ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। कपिल शर्मा के बारे में लिखने या पढ़ने चलो, तो जानने के लिए बहुत कुछ है। इसलिए कॉमेडियन की लाइफ की कहानी को चंद शब्दों में बयां करना थोड़ा मुश्किल है। कपिल शर्मा 2 अप्रैल को अपना 42वां बर्थडे मनाएंगे। आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं कुछ रोचक किस्से-

कपिल का जन्म 1981 में अमृतसर में हुआ था। कपिल के पिता पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। मां एक साधारण हाउस वाइफ हैं। पिता की कम उम्र में निधन बाद कपिल के बड़े भाई को पिता की नौकरी मिली गई थी। कपिल ने PCO में नौकरी की। ग्रेजुएशन के बाद मुंबई आ गए। कपिल ने पंजाबी चैनल एमएच वन के कॉमेडी शो ‘हंसदे हंसांदे रओ’ से डेब्यू किया था। इसके बाद कॉमेडियन को साल 2007 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में बतौर कंटेस्टेंट बन कर आने का मौका मिला जिसमें वो विजेता भी बने।

बेहद शानदार है कपिल का कॉमिक टाइमिंग

इसके बाद कपिल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 2013 में फोर्ब्स मैगजीन ने कपिल शर्मा को टॉप-100 हस्तियों की लिस्ट में शामिल किया था। हाल ही में कपिल को ‘ज्विगाटो’ में देखा गया था। इसे दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया। कपिल का कॉमिक टाइमिंग बेहद शानदार है। कपिल शर्मा की लोकप्रियता आज भले ही बुलंदियों पर है, लेकिन एक समय उन्होंने काफी स्ट्रगल भी किया है। आज उनके पास दौलत शोहरत सब कुछ है। कपिल जब अमृतसर से मुंबई आए थे तो उनके पास रहने की जगह नहीं थी। कपिल को कभी नहीं पता था कि वो कॉमेडी के जरिए लाखों लोगों के दिलों में बस जाएंगे। लेकिन कपिल शर्मा के नाम कई विवादों से भी जुड़ा रहा है।

पीएम से मांगे थे अच्छे दिन के सबूत

हम आपको उनके एक ऐसे ही विवाद के बारे में बताने जा रहे हैं। जब अभिनेता ने पीएम से अच्छे दिन के सबूत मांगे थे। जिसके बाद कपिल को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। कपिल शर्मा ने एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि ‘मैं पिछले 5 साल से 15 करोड़ रुपये का टैक्स चुका रहा हूं और फिर भी मुझे अपना ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी कार्यालय को 5 लाख की रिश्वत देनी पड़ी। क्या ये हैं आपके अच्छे दिन?’

channels4 profile

Read More:- Kangana Ranaut Birthday Special: भारत की आजादी को बताया था ‘भीख’, उद्धव ठाकरे को भी दिया था श्राप, आज लग्जरी लाइफ जीती हैं कंगना

ट्वीट कर मांगी थी माफी

इसके बाद विवादों से बचने के लिए वह मालदीव चले गए थे लेकिन लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था। यही नहीं जब अक्षय कुमार ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंचे थे। इस दौरान भी कपिल ने अक्षय द्वारा लिए गए पीएम मोदी के इंटरव्यू का मजाक उड़ाया था। दरअसल अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा और उनकी टीम से पीएम मोदी पर किए गए मजाक को न प्रसारित करने की रिक्वेस्ट की थी। मगर यह ऑन एयर हो गया। इसके बाद कपिल ने ट्वीट कर माफी मांगी थी।

सिंगर बनना चाहते थे कपिल

कॉमेडी शोज में कपिल शर्मा को अक्सर इंगलिश में अटकते हुए देखा जाता है। वह खुलकर कहते हैं कि उन्हें इंगलिश नहीं आती है। आपको बता दें कि कपिल शर्मा की पढ़ाई अमृतसर से ही पूरी हुई है। एक्टर-कॉमेडियन कपिल ने अपनी स्कूली पढ़ाई अमृतसर के श्रीराम आश्रम सीनियर स्कूल से की। फिर वह ‘हिंदू कॉलेज’ में पढ़े। इसके बाद कपिल शर्मा ने जालंधर के ‘एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स’ से अपना ग्रेजुएशन किया और वहीं थिएटर आर्टिस्ट के कास्टिंग डायरेक्टर बन गए थे। सभी जानते हैं कि कपिल शर्मा बहुत अच्छा गाते हैं। कपिल शर्मा ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि वह कॉलेज के दिनों से ही कॉमेडी करते थे, लेकिन वह अपना करियर म्यूजिक में बनाना चाहते थे। उनका सपना एक सिंगर बनना था, लेकिन मुंबई आने के बाद उन्होंने कॉमेडी की दुनिया में एंट्री की और नाम कमाया।

अब्बास मस्तान की फिल्म से किया डेब्यू

आज कपिल का नाम भारत के दिग्गज और अमीर कॉमेडियन की लिस्ट में शामिल है। कपिल टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ होस्ट करते हैं। उनके इस शो में अलग-अलग क्षेत्र के कई दिग्गज शिरकत करते हैं और शो के सेट उनके साथ जमकर मस्ती करते नजर आते हैं। एक सफल कॉमेडियन होने के साथ-साथ कपिल एक अभिनेता के तौर पर भी जाने जाते हैं। उन्होंने अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वह फिल्म ‘फिरंगी’ में भी नजर आए।

kapil sharma 1018 orig1576393708

300 करोड़ रुपये से ज्यादा संपत्ति के मालिक

हालांकि, उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। एक्टर की ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। कपिल हाल ही में नंदिता दास निर्देशित फिल्म ‘ज्विगाटो’ में भी नजर आए थे। वहीं उनकी फिल्म क्रू 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। कपिल के नेटवर्थ की बात करें तो एक्टर आज 40 मिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं, जो भारतीय रुपयों में करीब 300 करोड़ रुपये की संपत्ति मानी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल एक शो का 50 लाख से 70 लाख रुपये चार्ज करते हैं। इसके अलावा वह ऐड्स से भी मोटा पैसा कमाते हैं।

Read More:- Emraan Hashmi Birthday: किसिंग सीन करने पर पत्नी करती है पिटाई, कॉलेज के टाइम लफंगई करने को थे फेमस

भारत के सबसे महंगे कॉमेडियन हैं कपिल

इसी वजह से वह भारत के सबसे महंगे कॉमेडियन माने जाते हैं। हर साल एक्टर की नेटवर्थ लगभग 15 फीसदी बढ़ रही है। कपिल आज एक लग्जरी लाइफस्टाइल इंज्वाय कर रहे हैं। उनको गाड़ियों का भी शौक है। एक्टर के पास लग्जरी गाड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन है। उनके पास मर्सिडीज बेंज एस क्लास है, जिसकी कीमत 1.19 करोड़ मानी जाती है। इसके अलावा मर्सिडीज बेंज सी क्लास, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है। साथ ही एसयूवी रेंज रोवर एवोक, जिसकी कीमक 95.53 लाख और 80 लाख की कीमत वाली वोल्वो एक्ससी 90 भी शामिल है।

आलीशान फ्लैट में रहता कपिल का परिवार

गाड़ियों के अलावा उनके पास शानदार और महंगी बाइक्स भी हैं, जिनमें 15 लाख की कीमत वाली सुज़ुकी हायाबुसा, कावासाकी निंजा H2R,जिसकी कीमत 30 लाख और 2 लाख की कीमत वाली बुलेट 350 शामिल है। कपिल शर्मा एक आलीशान फ्लैट में रहते हैं, जो मुंबई के गोरेगांव में स्थित है। इस शानदार फ्लैट की कीमत 15 करोड़ रुपये है। कपिल यहां अपनी मां, पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। कपिल शर्मा ने साल 2018 में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी। एक्टर-कॉमेडियन के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम त्रिशान और बेटी का नाम अनायरा है। अपने इस लग्जरी फ्लैट की इनसाइट तस्वीरें कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इसके अलवा उनके पास एक शानदार वैनिटी वैन भी है, जिसकी कीमत 5.5 करोड़ के आस पास है।

kapil sharma

मोहल्ले वालों के सामने पीटे गए थे कपिल

क्या आपको ये पता है कि एक समय वो था जब कपिल शर्मा मोहल्ले वालों के सामने मार खाए थे। दरअसल ये किस्सा कपिल शर्मा के बचपन से जुड़ा है। कपिल के मुताबिक, वह 15 साल के थे जब उन्हें मोहल्ले के सामने अच्छी-खासी मार पड़ी थी। कपिल के पिता पुलिस में थे ये बात वह कई बार बता चुके हैं। एक दिन जब उनके पिता अपने दोस्त के साथ जीप लेकर घर पहुंचे तो उन्होंने आकर चाभी घर की टेबल पर रख दी। जिसके बाद कपिल के पिता अपने दोस्त के साथ शराब पीने में बिजी हो गए। इसी बीच कपिल उन्हें बर्फ देने के बाहने चाभी उठा लाए।

किसी ने नहीं की थी बचाने की कोशिश

चाभी लेकर कपिल शर्मा जीप में जाकर बैठ गए। फिर क्या, बिना सोचे-समझे कपिल ने कार में चाभी लगाई और जीप सीधा जाकर सब्जियों के ठेले से टकरा गई। हालांकि इस दौरान कपिल को चोट तो नहीं आई। लेकिन सारी सब्जियां ठेले से निचे गिर गईं कुछ खराब भी हो गई। जिसके बाद जब कपिल के पिता मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पूरे मोहल्ले के सामने उन्हें खूब पीटा। पास खड़े सभी लोग कपिल को पिटता हुआ देख रहे थे, किसी ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। कपिल का कहना है कि सिर्फ फिल्मों में ही मां-बाप चोट लगने के बाद अपने बच्चे का हालचाल पूछते हैं।

16d34aabf4bad12f14aa027c9d445023

जब मिले थे 10 लाख रुपये

आपकाे बता दें कि 2007 में वह ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ सीजन 3 के विजेता बने, उन्हें 10 लाख रुपये प्राइज मनी के रूप में मिले। जब कपिल शर्मा ने यह शो जीता तो उन्होंने यह बात फोन करके घर वालों को बताई तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। अगली सुबह जब अखबार में उनकी फोटो छपी तब सबको यकीन हुआ था कि सच में कपिल शर्मा इतने लाख रुपये जीत गए हैं। कपिल ने इसे अपनी बहन की शादी के लिए खर्च किया था।

Read More:- Rani Mukherjee Birthday Special: आवाज के चलते कई बार मिला रिजेक्शन, पैदा होते ही अस्पताल में पंजाबी परिवार से हो गई थी अदला-बदली

फोर्ब्स की लिस्ट में बनाई जगह

कपिल ने 2013 में पहली बार फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्ट में जगह बनाई। इसमें उन्हें 93वां स्थान मिला और 2014 में वह 33वें स्थान आ गए। कपिल को एंटरटेनमेंट कैटेगरी में सीएनएन आईबीएन इंडियन ऑफ द ईयर 2013 घोषित किया। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जितना अपनी कॉमेडी की वजह से पॉपुलर हैं उतनी ही पॉपुलर हैं उनकी कॉन्ट्रोवर्सीज। अक्सर कपिल शर्मा विवादों में रहते हैं कभी सुनील से झगड़े को लेकर वो सुर्खियों में रहें तो कभी बीएमसी को ट्वीट करके। कपिल शर्मा ने ट्वीट कर बीएमसी के कर्मचारी पर घूस मांगने का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में कपिल खुद ही फंस गए थे। बाद में कपिल ने खुद कबूला कि वह ट्वीट उन्होंने शराब के नशे में किया था। आपको बता दें सुनील ग्रोवर से भी कपिल की लड़ाई शराब के नशे में ही हुई थी।

कपिल शर्मा का असली नाम कपिल पुंज

क्‍या आपको पता है कि कपिल शर्मा का रियल नाम कपिल पुंज है। कपिल अपनी मां जनक रानी के बहुत ही क्‍लोज हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ की शुरुआत को लेकर बात की थी। वो बताते हैं, कलर्स चैनल ने उन्हें ‘झलक दिखला जा’ होस्ट करने का ऑफर दिया था। शो के सिलसिले में वो बीबीसी प्रोडक्शन हाउस पहुंचे, जहां उनसे कहा गया कि वो मोटे हैं, उन्हें शो के लिए वजन कम करना होगा। ये सुनने के बाद कपिल ने कहा, ‘आप लोग कॉमेडी शो क्यों नहीं बनाते?’

kapil sharma ginni

Read More:- Alia Bhatt Birthday Special: कमाल की एक्ट्रेस ही नहीं, एक बेहतरीन बिजनस वुमेन भी हैं आलिया भट्ट, 300 करोड़ की हैं मालकिन

दो दिन बाद लेकर पहुंचे थे आइडिया

इसके बाद कपिल से कॉमेडी शो का आईडिया मांगा गया। कपिल शर्मा ने उस वक्त जल्दी में कह दिया कि उनके पास नए शो के लिए आईडिया है, लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं था। कपिल ने प्रोडक्शन हाउस से दो दिन का समय मांगा। दो दिन बाद कपिल, द कपिल शर्मा शो का आईडिया लेकर पहुंचे। चैनल को 70 मिनट का कंटेंट चाहिए था, लेकिन कपिल और उनकी टीम ने 120 मिनट का कंटेंट दिया। शुरुआत में शो सिर्फ 25 एपिसोड तक प्लान किया गया था, लेकिन शो की पॉपुलैरिटी का आलम क्या है इससे अब दुनिया वाकिफ है।

शो के लिए सिर्फ कपिल शर्मा ही क्यों?

टेलीविजन पर द कपिल शर्मा की शुरुआत 2016 में हुई थी। टेलीविजन के नये कॉमेडी शो के लिए कपिल शर्मा ने खुद को होस्ट के तौर पर चुना। कपिल शर्मा शो के मेकर्स भी इस बात के लिए राजी हो गए। देखा जाए, तो कपिल के अलावा इंडस्ट्री में पहले से ही कई बड़े कॉमेडियन मौजूद थे। राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल, सुदेश लहरी और एहसान कुरैसी कुछ ऐसे नाम हैं, जो द कपिल शर्मा शो के होस्ट बन सकते थे। पर कपिल ने अपने शो की कमान संभालने की जिम्मेदारी खुद ली।

We’re now on WhatsApp. Click to join

हंसाने का है टैलेंट

इंडस्ट्री में बड़े और बेहतरीन कॉमेडियन की मौजूदगी में कपिल शर्मा एक नए शो का चेहरा बने। कपिल शर्मा ने ना सिर्फ इस शो को अपने अंदाज में होस्ट किया, बल्कि दर्शकों का दिल भी जीता। द कपिल शर्मा शो से उन्होंने साबित कर दिया कि हंसाने का टैलेंट हो, तो छोटी उम्र में भी बड़ा कमाल किया जा सकता है।

its official kapil sharma ginni chatrath tie the knot in jalandhar

पाकिस्तानी शो का कॉपी है द कपिल शर्मा शो

1980 के समय में वीडियो कैसेट भारत में मनोरंजन का बड़ा साधन था। उस समय हिंदुस्तान में पाकिस्तानी कॉमेडी शो Bakra Qistoan Pay का काफी क्रेज था। ये कॉमेडी शो पाकिस्तानी स्टैंड-अप कॉमेडियन उमर शरीफ और मोइन अख्तर होस्ट करते थे। कपिल शर्मा का कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो भी इस हिट पाकिस्तानी कॉमेडी सीरीज से प्रेरित होकर बनाया गया है। जिस तरह कपिल शर्मा शो में मेहमानों को बुलाकर उनके साथ हंसी-मजाक किया जाता है। ठीक उसी तरह Bakra Qistoan Pay में उमर शरीफ अपने गेस्ट के सामने स्टैंडअप कॉमेडी करके शो को मजेदार बनाते थे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button