मनोरंजन

Kangana Ranaut: Lok Sabha चुनाव लड़ेंगी कंगना? राजनीति में एंट्री की घोषणा, बोलीं- ‘यही सही समय है…’

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने अभी हाल ही में राजनीति में एंट्री को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनके लिए पॉलिटिक्स ज्वाइन करने का ये सबसे सही समय है।

Kangana Ranaut: कंगना रनौत बोलीं- ये पॉलिटिक्स में आने का सही समय, चुनाव लड़ूंगी या नहीं ये अनाउंस नहीं कर सकती

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों से ज्यादा बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कंगना रनौत इन बयानों की वजह से लोगों के निशाने पर भी आ जाती हैं। बयानों के साथ-साथ कंगना रनौत राजनीति में एंट्री को लेकर भी चर्चा में हैं। कंगना रनौत की पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर अभी तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। कुछ महीनों पहले एक पोस्ट वायरल हुई थी जिसमें दावा किया गया था कि कंगना रनौत चंडीगढ़ से 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने इस दावे को फर्जी बताया था। अब खुद कंगना रनौत ने पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने इसपर खुलकर बात की है। कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने के लिए ये सही समय है।

TV9 भारतवर्ष को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा- मैं चुनाव लडूंगी या नहीं इसकी अनाउंसमेंट नहीं कर सकती हूं। मैं शुरुआत से ही एक जागरुक नागरिक हूं। मुझे लगता है कि जितना कोई उस पोजिशन पर रहकर करेगा। कहीं न कहीं मैंने उससे ज्यादा देश के लिए करने की कोशिश की है। मैंने फिल्म के सेट से Political Party के साथ कई लड़ाई की है। मैं अपने देश के लिए जो करना चाहती हूं। उसके लिए मुझे किसी सीट की जरूरत नहीं है। लेकिन, अगर मैं पॉलिटिक्स में आना चाहूं, तो मुझे लगता है कि शायद ये सही समय है। कंगना रनौत के इस बयान के बाद अब 2024 में एक्ट्रेस के चुनाव लड़ने की संभावना बढ़ गई है। अभी देखना होगा कंगना रनौत किस पार्टी से और कहां से चुनाव लड़ती हैं।

Read More:- Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले MLA पर होगा एक्शन? क्या बर्खास्त कर देगी पार्टी… बारीकी से जानें सब कुछ

राष्ट्रवादी होने पर गर्व

Kangana Ranaut ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है, जिसे वापस देने के लिए मैं अपनी जिम्मेदारी महसूस करती हूं। मुझे राष्ट्रवादी होने पर गर्व है। कंगना की ये इमेज उनकी एक्ट्रेस की इमेज से लोग ज्यादा पसंद करते हैं। कुछ समय पहले कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि ‘मैं बहुत ही सेंसिटिव और सेंसिबल इंसान हूं। राजनीतिक शख्स नहीं हूं। मुझे कई बार राजनीति ज्वॉइन करने के लिए कहा गया है लेकिन मैंने नहीं किया।

कुछ महीने पहले जेपी नड्डा से हुई थी मुलाकात

बता दें कि मूल रूप से Himachal Pradesh की रहने वालीं Bollywood Actress Kangana Ranaut के Lok Sabha Election लड़ने की चर्चा जोरों पर है। इस चर्चा ने उस वक्त जोर पकड़ा जब उनकी मुलाकात कुछ महीने पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda से हुई थी। जेपी नड्डा से मुलाकात का वीडियो कंगना ने सोशल मीडिया पर भी डाला था। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कुल्लू में राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनकी धर्मपत्नी मल्लिका नड्डा से मुलाकात हुई। इस मुलाकात में उन्हें सहयोग, सलाह और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

We’re now on WhatsApp. Click to join

मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं कंगना

कंगना के मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा है। ऐसा पहली बार नहीं है जब कंगना के चुनाव लड़ने को लेकर बात की जा रही है। नवंबर में जब कंगना रनौत द्वारकाधीश दर्शन के लिए गई थीं, उस वक्त मीडिया से उनसे चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया था। उस वक्त भी उन्होंने कहा था- भगवान श्री कृष्ण ने चाहा, तो जरूर चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले साल 2021 में हुए उपचुनाव के दौरान भी कंगना के चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा जोरों पर थी लेकिन तब Congress से Pratibha Singh और BJP से ब्रिगेडियर खुशाल सिंह (रिटायर्ड) को टिकट दिया गया था। इस उपचुनाव में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह को जीत हासिल हुई थी।

कंगना रनाैत का वर्कफ्रंट

कंगना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कंगना रनोट जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ Emergency में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को कंगना रनौत ने ही डायरेक्ट किया है। इमरजेंसी में कंगना ने भारत की Former Prime Minister Indira Gandhi का किरदार निभाती नजर आएंगी। 2023 में कंगना रनौत फिल्म चंद्रमुखी 2 और तेजस में नजर आई थीं। हालांकि दोनों फिल्में खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं। अब वो जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं। उनके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े और मिलिंद सोमन अहम रोल में नजर आएंगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button