लाइफस्टाइल

Patchy Makeup: मेकअप करने के बाद हो जाता है पैची? इन बातों का रखें ध्यान, पार्टी में सिर्फ आप दिखेंगी खूबसूरत

Patchy Makeup: अक्‍सर कई लोगों का मेकअप कुछ घंटों में ही पैची हो जाता है। मेकअप अक्‍सर आंखों के पास, ल‍िप्‍स के आसपास या माथे पर से पैची होता है। आइए आपको बताते हैं कि मेकअप करते वक्‍त वो कौनसी गलत‍ियां हैं, जो आपके चेहरे को पैची बना देती हैं।

Patchy Makeup: मेकअप पैचेज को अवॉयड करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

मेकअप करना तो हम सभी को काफी पसंद होता है, लेकिन खूबसूरत और पैच फ्री मेकअप लुक पाने के लिए आपको मेकअप करते समय कई चीजों का ख्याल रखना चाहिए ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए। मेकअप के बाद चेहरे पर पैच पड़ने के कई कारण हो सकते हैं। इसमें मेकअप और स्किन केयर दोनों ही शामिल हैं। अगर आपके चेहरे पर भी मेकअप के बाद पैच बन जाता है और इससे चेहरे का लुक खराब नजर आने लगता है तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने मेकअप लुक को पैच फ्री बना सकती हैं ताकि आप नजर आए खूबसूरत।

कलर करेक्‍शन कभी न भूलें

अक्‍सर जब आप मेकअप करते हैं, तो हल्‍का मेकअप करते वक्‍त या समय बचाने के लि‍ए चेहरे पर सीधे फाउंडेशन लगा लेते हैं। लेकिन पसीना आने पर या थोड़ी देर बाद आपके चेहरे का प‍िग्‍मेंटेशन (दाग-धब्‍बे) ही आपके मेकअप को पैची बना देते हैं। इसलि‍ए मेकअप से पहले कलर-करेक्‍शन जरूर करें और इस स्‍टैप को म‍िस न करें।

Read More:- Spring Season Makeup Tips: स्प्रिंग सीजन मेकअप के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, वसंत ऋतु में नजर आएंगी फूलों सी खूबसूरत

फाउंडेशन का लाइटर शेड

ऑनलाइन के जामने में आजकल हम फाउंडेशन भी ऑनलाइन मंगा लेते हैं। लेकिन याद रखिए, फाउंडेशन का काम आपको गोरा द‍िखाना नहीं, बल्‍कि इसका काम आपके चेहरे की अन-ईवन स्‍क‍िनटोन को छ‍िपाना और आपको एक साफ क्‍लीयर स्‍क‍िन जैसा लुक देना है। इसलि‍ए फाउंडेशन हमेशा अपनी स्‍क‍िन टोन के ह‍िसाब से ही लें। आपकी स्‍क‍िन-टोन से लाइटर फाउंटेशन आपके पूरे मेकअप को बर्बाद कर सकता है।

फाउंडेशन ऑक्‍सीडाइज होना

कई बार आपका फाउंडेशन ऑक्‍सीडाइज होता है। यानी आपका फाउंडेशन लगाने के कुछ देर बार ऑरेंज कलर का होने लगता है। ऐसे में फाउंडेशन चुनते समय ये जरूर देखें कि ये क‍ितना ऑक्‍सीडाइज होता है, क्‍योंकि इस वजह से भी कुछ देर बाद आपका मेकअप पैची या कैकी हो जाता है।

Read More:- Blackhead Removal Remedies: जिद्दी ब्लैकहेड्स से हैं परेशान? तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, रातों रात मिलेगी ग्लोइंग स्किन

ब्लेंडिंग पर दें ध्यान

जल्दबाजी के कारण कई बार हम सही तरीके से समय देकर ब्लेंडिंग पर ध्यान नहीं देते हैं। बता दें कि यही गलती आपका मेकअप लुक खराब कर सकती है। इसलिए आप मेकअप करते समय हर एक स्टेप को करते समय उसकी सही तरीके से ब्लेंडिंग करें।

सीटीएम रूटीन

हेल्दी और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप दिन में कम से कम 4 से 5 बार तक चेहरे पर क्लींजर, टोनर और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। ऐसा रोजाना करने से आपकी त्वचा हर समय हेल्दी और ग्लोइंग नजर आएगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join

एक्स्ट्रा हाइड्रेशन

नार्मल स्किन केयर के अलावा त्वचा को एक्स्ट्रा हाइड्रेशन देने की जरूरत होती है। बता दें कि इसके लिए आप फेस ऑयल, फेस सीरम और शीट मास्क जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। फेस ऑयल और फेस सीरम को आप रोजाना इस्तेमाल करें। वहीं शीट मास्क को आप हफ्ते में करीब 3 बार तक इस्तेमाल कर सकती हैं।

प्रोडक्ट का सही चुनाव

कई बार कोई प्रोडक्ट हमारी स्किन टाइप को सूट नहीं करता है, लेकिन मेकअप और स्किन केयर की ज्यादा जानकारी न होने के कारण हम उसे फिर भी इस्तेमाल करते रहते हैं। बता दें कि इस एक गलती को हम नजरअंदाज कर देते हैं, जिसके कारण चेहरे पर मेकअप करने के बाद पैच बन जाता है और लुक खराब नजर आने लगता है। इसलिए किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले आप स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button