मनोरंजन

Ed Sheeran: फेमस सिंगर एड शीरन के पास नहीं है एक भी फोन, जानिए असली वजह

अपने पास एक भी फोन नहीं रखते हैं हॉलीवुड के सिंगर शीरन एड शीरन , यह बात जानकर कई लोग आश्चर्य में पड़ जाएंगे। हाल में ही उन्होंने एक इंटरव्यू में दिए गए इस बात का खुलासा किया है।

Ed Sheeran: अपने पास एक भी फोन नहीं रखते हैं हॉलीवुड के सिंगर एड शीरन


Ed Sheeran: हॉलीवुड फेमस सिंगर एड शीरन को दुनिया भर में लोगों से बहुत प्यार मिला है। सिंगर की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही सुर्खियों में नजर आती रहती है। पीपल की रिपोर्ट के अनुसार एड शीरन ने 2015 से फोन से दूरी बना रखी है? 2015 से उनके पास कोई फोन नहीं है। सिंगर ने यह फैसला आखिरकार क्यों लिया? सिंगर ने बताया जरूरत पड़ने पर उनकी टीम उन्हें फोन देती है। इसके अलावा वह कभी फोन अपने पास नहीं रखते।

तनाव दूर करने के लिए इन सबसे दूर जाना पड़ा

ब्रिटेन के ब्रिटेन्स आईएम अ सेलिब्रिटी..गेट मी आउट ऑफ हेयर’ के एक एपिसोड में एड शीरन के दोस्त रोमन केंप ने कहा, ‘एड के पास फोन नहीं है आप उनसे संपर्क ईमेल के जरिए ही कर सकते हैं। अपने वर्ल्ड टूर के दौरान सिंगर ने 2015 में सोशल नेटवर्किंग साइट को त्याग दिया था सिंगर ने कहा से तनाव को दूर करने के लिए मैं इन सब चीजों से दूर रहना चाहता हूं। मैंने एक आईपैड खरीदा है जिससे मैं ईमेल देख सकूं।

इस कारण से सिंगर नहीं रखते अपने पास फोन

शीरन ने कहा मैंने दिसंबर में फोन न रखने का फैसला लिया। उन्होंने देखा की फेमस होने से पहले भी मेरे पास पहले से इतने कनेक्शन हैं। उन्होंने बताया कि 15 साल की उम्र में सिर्फ उनके पास एक नंबर था। और जब मैं फेमस हो गया हूं तो मेरे पास 10,000 नंबर है। कुछ लोग पूरे समय मैसेज भेजते थे और मैं कई लोगों के संपर्क में रहता था। उन्होंने आगे कहा लोगों को बार-बार मैसेज भेजना और मैसेज का रिप्लाई न देने तनाव के कारण उन्होंने फोन न रखने का फैसला किया।

We’re now on WhatsApp. Click to join

सिंगर ने की शादी

इसी साल जुलाई महीने में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड चैरी सीबर्न से एड शीरन शादी की है दोनों ने पिछले साल सगाई की थी। शीरन एक दूसरे को स्कूल के समय से जानते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं और इस बात से हैरान हैं कि दुनिया में इतने लोग होने के बावजूद चैरी ने पति के रूप में उन्हें चुना। उन्होंने चार साल की उम्र में एक चर्च में गाना गाना शुरू किया बाद में उनके गाने यूट्यूब पर भी आने लगे। वह फेमस तब हुआ जब उन्होंने गेस्ट अपीरियंस टेलर स्विफ्ट के चौथे स्टूडियो एलबम ‘रेड’ में दी थी

Ed%20Sheeren%20(1)

शीरन को अपने गाने के लिए ब्रिट अवॉर्ड्स और ब्रिटिश ब्रेकथ्रू अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। उनका ‘शेप ऑफ यू’ गाना 2017 में इतना लोकप्रिय हुआ कि पूरी दुनिया में पसंद किया गया।

Read more:- Sidhu MooseWala Death: जानिए क्यों और किसलिए हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

दुनियाभर के इस साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फोर्ब्स ने 100 स्टार्स की लिस्ट जारी की थी। एड शीरन इस लिस्ट में 751 करोड़ कमाई के साथ पांचवे नंबर पर थे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button