Farida Jalal Birthday : शरारत वाली नानी याद है? एक ऐसी हीरोइन जिन्होंने हीरो की बहन और माँ बनकर बटोरी तारीफें!
Farida Jalal Birthday : फरीदा जलाल के कुछ किस्से जो हर हिंदी सिनेमा के प्रशंसक को जानने चाहिये
Highlights:
फरीदा जलाल हिंदी सिनेमा की बेहतरीन हीरोइनों में से एक हैं।
फरीदा जी ने अपनी 50 सालों के फिल्मी करियर में दिये 200 से अधिक फिल्में ।
फरीदा जी हिंदी सिनेमा की मशहूर बहन, माँ और दादी रही हैं।
Farida Jalal Birthday : भारतीय हिंदी सिनेमा को आये 100 साल से अधिक हो गए हैं और इस 100 साल के अंतराल में हिंदी सिनेमा ने लाखों बदलते चेहरे से लेकर सैकड़ों किरदार देखें हैं। परंतु इन्हीं लाखों चेहरों और सैकड़ों किरदारों में कुछ ऐसे व्यक्तित्व हिंदी सिनेमा के पास आयें जिन्होंने हिंदी सिनेमा की छवि ही बदल कर रख डाली। आज हम जिस कलाकार की बात करने वाले हैं वो कलाकार प्रमाण है हिंदी सिनेमा जगत के बदलाव का।
Read more- GOAT Bollywood Controversies: जाने क्यों सलमान खान ने नशे मे किये थे विवेक ओबेरॉय 41 फोन?
क्या आपको राजेश खन्ना की फिल्म आराधना याद है? इस फिल्म के गाने बड़े हिट हुये थे। ‘मेरे सपने की रानी कब आयेगी तू’ तो आज भी लोगों को धुन से ही पता चल जाता है। इसी फिल्म का एक और गाना बहुत प्रसिद्ध हुआ था। वो गाना था ‘बागों में बहार है । उस गाने में राजेश खन्ना के साथ जिन्होंने स्क्रीन शेयर किया था वो अदाकारा थीं फरीदा जलाल।
अब आप सोच रहें होंगे कि जिस अदाकारा ने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत ही राजेश खन्ना की हिरोइन के रूप में किया हो उसका करियर तो तमाम उँचाइयों को छूयेगा। फरीदा जलाल ने ऊँचाइयों को छुआ तो लेकिन सिनेमाई पर्दे पर हिरोइन का सफर उनका काफी छोटा रहा। हालांकि, उन्हें हीरो की बहन के रूप में काफी लोकप्रियता मिली।
फरीदा जलाल हिंदी सिनेमा में 50 सालों से एक्टीव हैं। उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है। हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी फरीदा जी काम कर चुकी हैं।
FARIDA JALAL turns 70 !
Veteran actress known for playing the most endearing mother figure in films & tv. She debuted as child artist & featured in 150+ films.Seen here with Meena Kumari in ‘Baharon Ki Manzil’ and in ‘Pyar Ki Kahani’ with Amitabh Bachchan, Anil Dhawan. pic.twitter.com/IJJOKsVFk0
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) March 14, 2019
इंडियन सिनेमा में फैमिली का काफी महत्व रहा है। 90 के दशक में हमने उन्हें माँ से लेकर दादी के रोल में देखा है। दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे से लेकर दिल तो पागल है फिर राजा हिंदुस्तानी और कहो ना प्यार है जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दमदार भूमिका निभाने वाली फरीदा कभी निर्देशक – निर्माताओं की पसंदीदा अभिनेत्री हुआ करती थी । तो ऐसा क्या हुआ कि हिरोइन बनने आईं फरीदा हिंदी सिनेमा में हिरो की बहन और फिर हीरो की माँ और दादी बनकर रह गईं।
1965 में फरीदा जलाल ने एक टैलेंट हंट में हिस्सा लिया था। इस हंट लिस्ट के लास्ट राउंड में 8 लोग सेलेक्ट हुये। इस आठ के लिस्ट में सुभाष घई, धीरज कुमार, राजेश खन्ना , विनोद मेहरा और फरीदा जैसे लोग शामिल थें। इस इवेंट के दो फायनलिस्ट बने राजेश खन्ना और फरीदा जलाल। पूरी की पूरी फिल्म इंडस्ट्री वहाँ मौजूद थी और विजेता की घोषणा होने से पहले ही फरीदा जलाल को राजश्री प्रोडक्शन्स के ताराचंद बड़जात्या ने अपनी अगली फिल्म तक़दीर में कास्ट करने की बात कह डाली।
और इस तरह फरीदा की सबसे पहली फिल्म तकदीर दर्शकों के बीच आई। जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म की तब उनकी उम्र महज 15 – 16 साल रही होगी। बहारों की मंज़िल और महल जैसी फिल्में करने के बाद फरीदा को राजेश खन्ना के साथ फिल्म आराधना में कास्ट किया गया। हालांकि, इस फिल्म की लीडिंग हीरोइन शर्मिला टैगोर थीं लेकिन फरीदा जलाल को भी राजेश खन्ना के अपोजिट ही कास्ट किया गया था।
आप इसे की फिल्मी करियर का टर्निंग प्वाइंट कहें या कुछ और लेकिन जब से फरीदा ने दिलीप कुमार की फिल्म गोपी में उनकी बहन का किरदार निभाया इस फिल्म के हाद तो बॉलीवुड का हर हीरो उनको अपनी बहन के रूप में ही उन्हें पर्दे पर देखने चाहता था। फरीदा ने संजीव कुमार से लेकर अमिताभ बचच्न तक की बहनों का किरदार निभाया। फरीदा इन किरदारों को इस अंदाज़ में निभाती थीं कि दर्शकों को वो बहुत भाईं।
कई फिल्मों में तो हिरोइन से अधिक दमदार रोल्स फरीदा हीरो की बहन के रूप में निभा गईं। इस तरह फरीदा ने आगे अपने फिल्मी करियर में माँ और फिर दादी के रोल को भी बड़ी बखूबी से निभाया और 50 सालों से हिंदी सिनेमा के फैन्स के दिलों में राज कर रही हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com