Elvish Yadav: एल्विश के खिलाफ हुई नोएडा के सेक्टर 49 में एफआईआर दर्ज
एल्विश यादव ने एक वीडियो के जरिए अपने आरोपों पर सफाई देने की भी कोशिश की। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में एल्विश कहते हैं, 'मेरे खिलाफ जो बातें फैलाई जा रही हैं वो गलत हैं।
Elvish Yadav: महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि सरकार उन लोगों को बढ़ावा देती है जो वीडियो के जरिए गाली देते नजर आते हैं
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि वह इस बार बिग बॉस 17 के वीकेंड के वार में मनीषा रानी के साथ जाने वाले हैं। इसके साथ ही अब वह बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि क्लब और पार्टियों में बाइट प्रोवाइड की दवा देने के आरोप में उनके खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 में एफआईआर दर्ज की गई है।
एल्विश यादव ने एक वीडियो के जरिए अपने आरोपों पर सफाई देने की भी कोशिश की। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में एल्विश कहते हैं, ‘मेरे खिलाफ जो बातें फैलाई जा रही हैं वो गलत हैं। मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप अविवाद हैं। मैं पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं.’
Read more:- गुरुग्राम से लेकर बिग बॉस के घर तक, यहाँ जाने एलवीश की इंस्पायरिंग स्टोरी!
🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/13WLDKJzYb
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि अगर मेरी कोई जिम्मेदारी साबित होती है तो मैं उनका सहयोग करने के लिए तैयार हूं। मीडिया कृपया मेरा नाम बिगाड़े ना। मैं चाहूंगा कि जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं वे स्पष्ट करें कि वे आरोप क्यों लगा रहे हैं और मुझसे किस तरह के सहयोग की जरूरत है।
पूरे मामले की बात करें तो मेनका गांधी से जुड़े पीएफए (पीपुल्स फॉर एनिमल्स) को जानकारी मिली है कि एल्विश यादव एनसीआर के फार्म हाउसों में सांपों के साथ वीडियो शूट कर रहे हैं. इसके बाद पीएफए ने पुलिस को सूचित किया और उन पर चीफ द्वारा मामला दर्ज किया गया।
पीएफए से मिली जानकारी के मुताबिक एल्विश से एक मुखबिर ने संपर्क किया था, जिसके बाद उसने एजेंट राहुल का नंबर दिया। फिर, मुखबिर ने राहुल से मुलाकात की और उसे पार्टी आयोजक के रूप में काम करने के लिए बुलाया।फिलहाल इस मामले में पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Read more:- Elvish Yadav: एल्विश यादव की नेटवर्थ और कार कलेक्शन देख आपके भी उड़ जाएगें होश
अभी खबर में देखा कि Youtuber Elvish Yadav पर FIR हुई है।आरोप है कि ELVISH ‘रेव पार्टी’ करवाता है, जिसमें नशे के लिए सांप का जहर इस्तेमाल होता है।
इस आदमी को हरियाणा के CM मंच से प्रमोट करता है। एक तरफ़ @SakshiMalik , @BajrangPunia जैसे टैलेंट सड़कों पर डंडे खाते हैं और हरियाणा… pic.twitter.com/HuRCCJabdh
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 3, 2023
महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्विटर पर कहा कि सरकार किसी को प्रमोट करने की बजाय उन लोगों को प्रमोट कर रही है जो गालियों और अश्लीलता के खिलाफ हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com