मनोरंजन

Director Rajamouli : एसएस राजामौली लेकर आ रहे भारतीय सिनेमा की ‘बायोपिक फिल्म, ‘मेड इन इंडिया’ रखा गया है टाइटल

ऑस्कर विनिंग फिल्म 'RRR' बनाने वाले एसएस राजामौली ने एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल 'मेड इन इंडिया' है।

Director Rajamouli : इस बॉलीवुड डायरेक्टर के हाथों में दी फिल्म की कमान, जानें भारतीय  सिनेमा की कहानी


ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘RRR’ बनाने वाले एसएस राजामौली ने एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल ‘मेड इन इंडिया’ है। ये फिल्म भारतीय सिनेमा की ‘बायोपिक’ कही जा रही है।

एसएस राजामौली का नया प्रोजेक्ट –

राजामौली एक नया प्रोजेक्ट  करने वाले हैं, जो भारत में सिनेमा की शुरुआत और इसके शुरुआती दिनों की कहानी को बड़े पर्दे पर लाएगा। कहा जा रहा है कि  इस फिल्म को राजामौली खुद डायरेक्ट नही कर रहे, लेकिन इस फिल्म का स्केल उतन ही ग्रैंड होगा, जो हम राजामौली की फिल्मों में अबतक देखते आए हैं। अब राजामौली  की फिल्मों में अबतक देखते आए हैं, अब राजामौली ने ऑफिशियल अनाउन्समेंट में रिवील किया है कि इस नए प्रोजेक्ट का नाम ‘मेड इन इंडिया’ रका गया है। ‘बाहुबली’ और RRR जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के बाद अब एसएस राजामौली नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। अब तक भारतीय सिनेमा में ढेरों बायोपिक बनी हैं, पर खुद सिनेमा और इसके सिनेमा के फादर पर कोई बायोपिक नहीं बनी है। लेकिन अब इंडियन सिनेमा के फादर पर बायोपिक बन रही है, जिसका नाम ‘मेड इन इंडिया’ है।

Read more: Bhojpuri Movie Vidyapeeth First look Out : फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज,‘विद्यापीठ’ में पढ़ाई करते नजर आएंगे कल्लू

 ‘मेड इन इंडिया’ ‘फादर ऑफ इंडियन सिनेमा’ –

एसएस राजामौली ने ‘मेड इन इंडिया’ की अनाउंसमेंट करते हुए ट्विटर (X) पर लिखा कि जब उन्होंने फिल्म की कहानी सुनी तो वह रो पड़े थे। उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस बायोपिक के लिए तैयार है, जिसका नाम ‘मेड इन इंडिया’ है।  इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर नितिन कक्कड़ इसे डायरेक्ट करेंगे। इसे वरुण गुप्ता और एसएस राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय प्रोड्यूस कर रहे हैं। हालांकि फिल्म की कास्टिंग को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ‘मेड इन इंडिया’ को मराठी, तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी। वैसे तो बायोपिक बनाना ही अपने आप में बहुत मुश्किल है। लेकिन ‘फादर ऑफ इंडियन सिनेमा’ पर बायोपिक बनाना और भी चैलेंजिंग है।’

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button