मनोरंजन

Diljit Dosanjh: हॉलीवुड में चमकाएंगे नाम दलजीत दोसांझ, बनेंगे इस पॉपुलर शो का हिस्सा

अमेरिका के फेमस शो द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फैलन (The Tonight Show Starring Jimmy Fallon) का दलजीत दोसांझ हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस खबर के बाद उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Diljit Dosanjh: अमेरिका के फेमस शो में नजर आएंगे दलजीत दोसांझ


आज के समय में दलजीत दोसांझ एक इंटरनेशनल पर्सनालिटी माने जाते हैं। अभिनेता और सिंगर दलजीत दोसांझ इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 3′ को लेकर कॉफी चर्चा में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर जून में रिलीज हुआ। और यह फिल्म 27 जून 2024 को सिनेमा घर पर रिलीज होगी। जिसका फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। एक इवेंट के दौरान मुंबई में जट्ट एंड जूलियट 3’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज किया गया, जहां दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ एक्ट्रेस नीरू बाजवा भी नजर आई। दर्शकों मैंने ने ट्रेलर को भरपूर प्यार दिया।

अमेरिका के फेमस शो में नजर आएंगे

सिंगर दिलजीत दोसांझ अमेरिका के पॉपुलर शो द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फैलन मैं नजर आने वाले हैं। दिलजीत ने इसको लेकर एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है इसमें वह काफी कुछ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पंजाबी आएंगे ओये. इस हफ्ते का मेहमान. भांगड़ा हुन मेनस्ट्रीम पेना प्रॉपर हॉलीवुड। ‘ दिलजीत दोसांझ का यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

Read more:- Sidhu MooseWala Death: जानिए क्यों और किसलिए हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

बॉलीवुड सेलेब्स ने किया कमेंट

बॉलीवुड सेलेब्स सिंगर की इस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने लिखा, G.O.A.T,पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बजवा ने ताली बजाने वाला इमोजी बनाया है। इसके अलावा अनिल कपूर ने भी ताली बजाने वाला इमोजी बनाया है करीना कपूर खान ने लिखा, वाह… के बाद दिल वाला इमोजी बनाया है

दिलजीत ने किया Coachella म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म

Coachella म्यूजिक फेस्टिवल में दिलजीत दोसांझ ने परफॉर्म किया था। वह ऐसा करने वाले पहले पंजाबी सिंगर हैंऔर उनकी देसी वाइब पर उनके फैंस जमकर झूमे थे। यहां दिलजीत अपने परफॉर्मेंस के दौरान, फैंस से कहते हुए दिखे थे कि अगर उन्हें उनकी भाषा यानी पंजाबी समझ नहीं आ रही है, तो बस वो उनकी वाइब को एज्वॉय करें

We’re now on WhatsApp. Click to join

पंजाबी में गाना गवाया एड शीरन को

इस साल मुंबई में अपने कॉन्सर्ट के दौरान,एड शीरन ने पंजाबी सिंगर दिलजीत के साथ पंजाबी में गाना गाया। उन्होंने उनका गाना लवर परफॉर्म किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर दलजीत ने शेयर किया था। टैग करते हुए एड शीरन को उन्होंने लिखा था।”भाई पहली बार पंजाबी में गा रहा है. चक देयांगे.”

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button