मनोरंजन

Azaad Film Review: दिल को छू जाने वाली है फिल्म ‘आजाद’की कहानी, आज सिनेमाघरों में दे रही है दस्तक

Azaad Film Review:अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में आजाद मूवी से डेब्यू कर रही हैं।

Azaad Film Review: फिल्म के गाने आपको झूमने पर कर देंगे मजबूर, ये रही आजाद की कहानी


Azaad Film Review:अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में आजाद मूवी से डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का गाना पहले ही दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। तो वहीं फिल्म का ट्रेलर जबसे जारी किया गया था, उस दिन से दर्शकों को फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार था। अब जाकर यानि 17 जनवरी 2025 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चलिए जानते हैं फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद दर्शकों को कैसी लगने वाली है।

Azaad Film Review
Azaad Film Review

फिल्म आजाद की कहानी

फिल्म आजाद की कहानी में गांव के जमींदार के बेटी जानकी देवी (राशा थडानी) की भी एंट्री होती है जो गोविंद की मदद करती है। आखिर में कहानी ऐसे मोड़ पर पहुंचती है, जहां पर गोविंद की टक्कर, जानकी के भाई (मोहित मलिक) से होती है। ये टक्कर गांव वालों का भविष्य भी तय करती है। अब कौन जीतता है, कौन हारता है?

फिल्म में राशा थडानी और अमन देवगन का चला है जादू

फिल्म आजाद में राशा थडानी और अमन देवगन का जादू देखने को मिला है। दोनों स्टारकिड्स ने अपने-अपने किरदार को बखूबी निभाया है। राशा ने बहुत ही खूबसूरती से किरदार को निभाया है। जबकि अमन ने कैरेक्टर का देसीपना बनाए रखा है। इसके अलावा अजय देवगन को हर सीन में जान डालते हैं। इसके अलावा डायना पैंटी, मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा ने भी अपने किरदार में जमे हैं।

Read More : Marco Box Office Collection Day 15 : पुष्पा के बाद ‘मार्को’ का कहर, 15वें दिन भी जारी जलवा, जानिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Read More: Game Changer Collection: ‘पुष्पा 2’ को चुनौती देने आई ‘गेम चेंजर’, पहले दिन की कमाई में छाया राम चरण का जलवा

फिल्म के गाने आपको झूमने पर कर देंगे मजबूर

अभिषेक कपूर की फिल्मों में अक्सर सिनेमैटोग्राफी काफी कसी हुई देखने को मिलती है। फिल्म में अच्छा कैमरा इस्तेमाल है। आजाद के साथ कई खूबसूरत शॉट्स देखने को मिलते हैं। इस फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और म्यूजिक काफी अच्छा है। गाने आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगे। कुल मिलाकर आजाद एक्शन, इमोशन्स, और युवा प्रेम का सही मिश्रण है। इसे आप अपने परिवार, दोस्तों के साथ देख सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button