Rajasthan BJP Candidate List: राजस्थान में बीजेपी की 41 उमीदवारों की पहली लिस्ट जारी, सूची से कटे कई बड़े नाम
देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। जिसके साथ ही राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसी बीच बीजेपी ने राजस्थान में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 41 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है।
Rajasthan BJP Candidate List: पहली लिस्ट की प्रत्याशीयों को वसुंधरा राजे ने दी शुभकामनाएं, इन सांसदों को दिया टिकट
Rajasthan BJP Candidate List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल 41 उम्मीदवारों के नाम हैं। यह लिस्ट जारी होने के बाद से ही राजस्थान में सियासी गर्मागर्मी का माहौल बन गया है। अब पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। उन्हों अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर सभी घोषित उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं।
कटा वसुंधरा राजे के करीबी का टिकट
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 41 पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। बीजेपी ने अपनी नई रणनीतिक के तहत सात सांसदों को भी विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, वसुंधरा राजे के खास नरपत सिंह राजवी का टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह विद्याधर नगर से सांसद दीया कुमारी को टिकट मिला है। इसके अलावा, वसुंधरा राजे के एक और करीबी राजपाल सिंह शेखावत का भी टिकट कट गया है।
Read More:PM Modi in Jabalpur: जबलपुर में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, आदिवासी वोटर्स पर रहा पूरा फोकस
पहली लिस्ट की प्रत्याशीयों को वसुंधरा राजे ने दी शुभकामनाएं
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ” भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए 41 प्रत्याशीयों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। मैं आप सभी को विजय के लिए शुभकामनाएं देती हूं।”
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए 41 प्रत्याशीयों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
मैं आप सभी को विजय के लिए शुभकामनाएं देती हूं।@BJP4India @BJP4Rajasthan #Rajasthan— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 9, 2023
बीजेपी ने पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवार ऐलान किए हैं
बता दें कि राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं। जिसमें से बीजेपी ने पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवार ऐलान किए हैं। बीजेपी ने मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी 7 मौजूदा सांसदों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के करीबियों में शामिल नरपत सिंह राजवी का टिकट बीजेपी ने काट दिया है। उनकी जगह पर विद्याधर नगर से सांसद दीया कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही वसुंधरा के एक और करीबी राजपाल शेखावत को भी टिकट नहीं मिला है।
इन सांसदों को दिया टिकट
बीजेपी ने जिन सांसदों को टिकट दिया है उनमें- सांसद दीया कुमारी, सांसद किरोड़ीलाल मीणा, सांसद भगीरथ चौधरी, सांसद बालकनाथ, सांसद नरेंद्र कुमार, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर और सांसद देव जी पटेल का नाम शामिल है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com