CM Bhupesh Baghel : CM भूपेश बघेल की कैंडी क्रश खेलते की फोटो हुई वायरल, भाजपा ने ली चुटकी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रायपुर के कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में मोबाइल पर गेम खेलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है।
CM Bhupesh Baghel : BJP के अमित मालवीय की चुटकी पर भूपेश बघेल का जवाब
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रायपुर के कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में मोबाइल पर गेम खेलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक कैंडी क्रश का गेम –
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रायपुर के कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री मोबाइल पर कैंडी क्रश का गेम खेलते का वीडियो वायरल हुआ है जिस पर भाजपा एक नेता ने भी चुटकी ली है। भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने X किया है कि भूपेश जी भी निश्चित हैं, उन्हें पता है कितनी भी माथापच्ची कर लें सरकार तो आएगी नहीं, शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने की बजाए उन्होंने कैंडी क्रश खेलना उचित लग रहा है।
— Sanjeev Shukla संजीव शुक्ला INC🇮🇳 (@SanjeevShuklaCG) October 11, 2023
Read more: Fukrey 3 : सेंसर बोर्ड से ‘फुकरे 3’ को मिली हरी झंडी, 28 सितंबर को होगी सिनेमाघरों में रिलीज
भूपेश बघेल का जवाब –
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जवाब में अपने ऑफिशियल ‘X’ अकाउंट से लिखा, ”पहले भाजपा को ऐतराज था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों बोलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़ ओलंपिक क्यों हो रहे हैं? और कल एक बैठक से पहले फोटो क्या मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज हो रहा है। दरअसल उनको मेरे कैंडी क्रश खेलने पर नहीं बल्कि मेरे होने से ही ऐतराज हो रहा है पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करेंगे कि कौन रहेगा और कौन नहीं। मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा। कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट गेम है, और इसका ठीक ठाक लेवल भी पार कर लिया हूं, वो भी जारी रहेगा, बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है।
पहले भाजपा को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं?
कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज़ है।
दरअसल उनको मेरे होने पर ही… pic.twitter.com/PtEfmrSrps
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 11, 2023
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com