चुनाव

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में जमकर बरसे पीएम मोदी, विपक्ष पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता में छत्तीसगढ़ है। यही कारण है कि वह तीन महीने के भीतर प्रदेश में 40 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की न सिर्फ शुरुआत की, बल्कि लोकसभा का माहौल बनाकर विधानसभा के चुनावी रण में हुंकार भी भरी।

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में 40, 950 करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत, लोगों को ये मैसेज दे गए पीएम मोदी


Chhattisgarh Election 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता में छत्तीसगढ़ है। यही कारण है कि वह तीन महीने के भीतर प्रदेश में 40 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की शुरुआत करने के साथ ही लोकसभा का माहौल बनाकर विधानसभा के चुनावी रण में हुंकार भी भरी। 30 सितंबर को बिलासपुर और तीन अक्टूबर को बस्तर के जगदलपुर में सभा लेकर मोदी ने 36 विधानसभा और छह लोकसभा को साधने की कोशिश की। पार्टी सूत्रों की मानें तो विधानसभा के चुनावी सभा में अभी से लोकसभा के दृष्टिकोण से भी पार्टी अपना चुनावी प्रचार करने की रणनीति बनाई है।

I.N.D.I.A पर जमकर बरसे

यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा स्थानीय सरकार के साथ-साथ पूर्व की यूपीए सरकार और वर्तमान में भाजपा के खिलाफ गठित विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के खिलाफ भी हमलावर दिखे हैं।

रायपुर-रायगढ़ का दौरा भी अहम

प्रधानमंत्री मोदी ने सात जुलाई को रायपुर में सभा ली थी। रायपुर संभाग की 20 विधानसभा सीटों में 14 में कांग्रेस, एक में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस और पांच सीट पर भाजपा के विधायक हैं। जबकि 14 सितंबर को मोदी ने रायगढ़ में सभा ली। यहां 19 विधानसभा सीट पर एक भी भाजपा विधायक नहीं है।

40, 950 करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत

प्रदेश में तीन महीने के भीतर मोदी ने 40, 950 करोड़ के विकास कार्यों की छत्तीसगढ़ में शुरुआत की। बस्तर में प्रधानमंत्री ने 27,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। इसके पहले 14 सितंबर को मोदी ने प्रदेश के रायगढ़ में 6,350 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया था।

Read More:PM Modi’s Mega rally in Bhopal: भोपाल में जम के बरसे पीएम बोले, ‘मोदी का मिजाज और मेहनत अलग कांग्रेस पुराने ढर्रे पर’

ये मैसेज दे गए पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां भ्रष्टाचार को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा। छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर केंद्र सरकार की सौगातें भी गिनाई। वहीं डिप्टी सीएम टीएस सिंददेव को उनके बयान कि ‘मैंने दिल्ली से कभी भेदभाव महसूस नहीं किया’ पर भूपेश सरकार को आईना दिखाया। नौजवानों को साधते हुए कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही सीजीपीएससी घोटाले की जांच करने का एलान किया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। उनसे कहा, मोदी यानी आपके सपनों को पूरा करने की गारंटी। किसानों से कहा कि उनका धान केंद्र सरकार खरीदती हैं और वाहवाही राज्य सरकार ले रही। महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की सौगात, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद कैबिनेट का पहला फैसला गरीबों को ‘आवास की गारंटी। दलित समाज को हमने पहला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रूप में और आदिवासी समाज से पहली महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रूप में हमने दिया। अंत में प्रदेश के मतदाताओं को चेताते हुए कहा कि ‘दोबारा कांग्रेस सरकार आई तो छत्तीसगढ़ का भला नहीं होगा।’

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button