डीयू की कटऑफ पर लोगों ने ली ट्विटर पर चुटकी
दिल्ली यूनिर्वसटी की कटऑट लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसे देखकर हर साल की तरह छात्रों के साथ-साथ आम जनता के भी पसीने छूट जाते हैं। डीयू की फर्स्ट कटऑफ जारी होते ही सोशल मीडिया साइट्स पर यह मुद्दा ट्रैंड करने लगा।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों ने डीयू कटऑफ पर चुटकी लेने लगे। ट्विटर पर लोगों के इन पोस्ट को पढ़कर आप भी हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे।
DU cut off percentage is out- 99.2%
Itna to Mera phone Bhi charge nai Hota ????— Malvika Sharma (@smalvika29) June 30, 2016
Only Bihar toppers can get admission to #DelhiUniversity Biggest lol… #DUCutOff 99.25%
And it's better that PM completed in 1978…lol— Siddique Desai (@SiddiqueDesai) June 30, 2016
गौरतलब है कि रामजस कॉलेज का पहला कटऑफ 99.25 प्रतिशत जारी किया गया, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। इस हाई कटऑफ के प्रति लोगों का मजाक उनके गुस्से की साफ झलक दिखलाता है।
Students burning their 12th mark sheet after seeing the #DelhiUniversity cut off list. pic.twitter.com/mZvqr1p4ut
— Rashi Kakkar (@rashi_kakkar) June 30, 2016
After Seeing #DelhiUniversity Cut Off.
Me: It's Time For The world Tour…I mean In Sharda University Cause The world Is There.
— Sir Rohit Sharma (@SirRohitSharma0) June 30, 2016