एजुकेशन

रेलवे भर्ती बोर्ड ने बढ़ाई  मिनिस्टेरिअल और आईसोलेटेड (एमआई )के पदों के लिए आखिरी तारीख 

आर आर बी  के आवेदको के लिए खुशखबरी -अब आवेदन करने की तिथि बढ़ी


रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा कुछ ही समय पहले मिनिस्टेरिअल और आईसोलेटेड (एम आई )के  लिए रिक्त पदों पर  भर्ती के लिए  आवेदन खोले थे आवेदन लेने की प्रकिरिया 8 मार्च से शुरू की गयी थी  ,आपको बता दें की हाल ही में आर आर बी की  1665 रिक्तियों के लिए फॉर्म भरा जाना था मगर सर्वर की खराबी के चलते फॉर्म सबमिट न हो पाने के कारण भर्तियों को कुछ  दिन और चालू रखने का निर्णय लिया है इससे पहले आवेदकों द्वारा 7  अप्रेल को ही अपना फॉर्म भर कर जमा करना था लेकिन कई सारी फॉर्म न भर पाने की  शिकायतों के बाद अब रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस  तारिख को थोड़ा आगे बढ़ाते हुए 22  अप्रैल कर दिया है तारिख के बढ़ने  से  आवेदकों को कुछ हफ्तों का समय मिल गया है

यहाँ भी पढ़े:SSC 2018 से 2019 के लिए परीक्षा की तारीखें हुई घोषित

याद रखने वाली तारीखें

आवेदन करने की बढ़ी हुई तारीख- 22 अप्रैल, 2019

ऑनलाइन पे करने की आखिरी तारीख- 28 अप्रैल, 2019

चालान जमा करने की आखिरी तारीख- 26 अप्रैल, 2019

जानिये किन किन पदों के लिए भर सकते है आवेदन ?

एमआई के विभिन्न पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू हुई थी आरआरबी एमआई की इस बहाली में कुल 1665 पदों भरे जाएंगे. सभी पोस्ट कुल 30 कैटेगरी में बंटे हुए हैं. मुख्य पदों में- जूनियर स्टेनोग्राफर (हिन्दी,अंग्रेजी), जूनियर ट्रांसलेटर, स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर, चीफ लॉ असिस्टेंट, हेड कुक, कुक, लेबोरेट्री असिस्टेंट इत्यादि हैं

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button