एजुकेशन

जानें देश के टॉप 10 इंजिनियरिंग कॉलेज के बारे में…

देश में आईआईटी कॉलेज खोले जाने की कैबिनेट मंजूरी के बाद देश में छह नए आईआईटी कॉलेज खोले जा रहे हैं।

जिसके तहत जम्मू, तिरुपति(आंध्रप्रदेश),गोवा, धारवाद(कर्नाटक), भिलाई(छत्तीसगढ) और धनबाद(झारखंड)।

धनबाद के इंडियन इंस्टीयटूट ऑफ मॉइनिंग का दर्जा बढाकर आईआईटी कर दिया किया गया। यहां मुंबई आईआईटी मॉनिटर करेगा।

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार एचआरडी मिनिस्ट्री ने इंजिनियरिंग कॉलेज की लिस्ट जारी है। जिसके तहत आप जान सकते है कि कौन इंजिनरिंग कॉलेज आपके लिए बेहतर है।

iit

आईआईटी कॉलेज

चलिए आपको आज देश के 10 टॉप इंजिनियरिंग कॉलेज के बारे बताते हैं

– आईआईटी मद्रास जिसकी स्थापना 1959 में हुई थी। यह सबसे पुराना आईआईटी कॉलेज है।

– एचडीडी मिनिस्ट्री द्वारा जारी लिस्ट में 87.67 स्कोर के साथ बंबई आईआईटी दूसरे पायदान पर है। जिसकी स्थापना 1958 में हुई है।

– जेल से आईआईटी कॉलेज में तब्दील किए आईआईटी खड़गपुर 83.91 स्कोर के साथ तीसरे साथ पर है।

– 82.03 स्कोर के साथ 1961 में बने आईआईटी दिल्ली चौथे स्थान पर है।

– पांचवे स्थान पर आईआईटी कानपुर है जिसे 81.07 स्कोर मिले हैं। इसकी स्थापना 1959 में मद्रास आईआईटी के साथ ही हुई थी।

– साल 2001 में आईआईटी की स्थापना के हुई है। 78.68 स्कोर के साथ यह छठें स्थान पर है।

– सबसे नए 2008 में बने आईआईटी हैदराबाद को 77.23 स्कोर के साथ ही सातवां स्थान मिला है।

– आईआईटी गांधीनगर आठवें स्थान पर है जिसे 75.21 स्कोर मिला है। इसकी स्थापना भी 2008 में हुई है।

– पंजाब के रोपड़ स्थित आईआईटी रोपड़ 74.89 स्कोर के साथ नौवें स्थान पर है। इसकी स्थापना 2009 में हुई है। यह अब तक का सबसे नया आईआईटी कॉलेज है।

– दसवें नंबर पर आईआईटी पटना है जिसे 74.68 स्कोर मिला है। इसकी स्थापना भी 2008 में हुई है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button