एजुकेशन

बिना किसी स्कूल और डिग्री के हासिल किया MIT में दाखिला

आज के समय में लोगों की काबिलियत उनकी स्कूल और कॉलेज डिग्री के मापी जाती है। लेकिन आज एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप सभी यकीनन हैरान हो जाएंगे।

मुंबई की मालविका जोशी नाम की लड़की को बिना दसवीं पास किए, बिना बारहवीं पास किए बिना किसी स्कूल डिग्री के अमेरिका के प्रतिष्ठित संस्थान मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में दाखिला मिला है।

MIT-2-580x384

एमआईटी और मालविका जोशी

आपको बता दें, ऐसा इसलिए हो पाया है कि एमआईटी ने उसे स्कॉलरशिप प्रदान की है। दरअसल, मालविका ने इंटरनेशनल ओलिंपियाड ऑफ इन्फॉरमैटिक्स (IOI) में तीन बार मेडल एक बार सिल्वर और एक बार ब्रॉन्ज मेडल जीता है, इसी के बाद उसे यह सीट मिली है।

गौरतलब है कि यह बात केवल इस तरफ ही इशारा करती है कि प्रतिभा किसी भी डिग्री की मौहताज नहीं होती।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button