एजुकेशन

12वी के रिजल्ट आउट होते ही ऐडमिशन हुए शुरू

जाने कौन से है दिल्ली के बेस्ट कॉलेज


26 मई को 12 के रिजल्ट आउट हो गए है जिसके बाद से कॉलेजस में ऐडमिशन शरू हो चुके है . इस बार ऐडमिशन के लिए बच्चो को हाई परसेंटेज चाहिए होगी. जैसे की इस बार भी लड़कियों ने टॉप किया है और सबसे ज्यादा मार्क्स नॉएडा में रह रही मेघना श्रीवास्तव ने ह्यूमनीटीस सब्जेक्ट्स में 499 मार्क्स लाकर टॉप किया है.

DU-colleges-1

वक़्त के साथ साथ अब कॉम्पेटीशन भी बढ़ गया है.जहाँ कॉलेज के ऐडमिशन के लिए पहले 80% या 85% परसेंटेज चाहिए होती थी आज वही अच्छे कॉलेज में ऐडमिशन के लिए आपको 96% या 99% परसेंटेज चाहिए क्यूंकि जैसे –जैसे कॉम्पेटीशन बढता जा रहा है वैसे ही बच्चो ने भी खुद को  कॉम्पेटीशन में रख लिया है जिससे वो ज्यादा समय भी पढाई में दे रहे है.

12वी के रिजल्ट आउट होते ही बच्चो की टेंशन बढ़ जाती है कौन से कॉलेज में ऐडमिशन ले? वो कॉलेज अच्छा होगा भी या नही? या दिल्ली के बेस्ट कॉलेज में उनका ऐडमिशन हो पाएगा? तो यह साड़ी टेंशनस होती है तो चलिए जानते है की आपके स्ट्रीम के तोर पर दिल्ली के बेस्ट कॉलेज कौन- कौन से है ?

Also Read: इंटीरियर डिज़ाइनिंग में बना सकते है काररीएर

अगर आप आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट है तो ये बेस्ट कॉलेज है जहाँ आप ऐडमिशन ले सकते है:

1.St. Stephen’s College

2. Ramjas College

3.Hindu College

4.Miranda House

5.Hansraj College

6.Shaheed Bhagat Singh College

7.Sri Venkateswara College

8.Gargi College

तो यह है दिल्ली के बेस्ट कॉलेज जहाँ आप अपने पसंद के सब्जेक्ट से पढ़ सकते है. इन कॉलेज के फॉर्म्स आपको इनकी वेबसाइट पर जाकर मिल जायगा ये आप इनके फॉर्म कॉलेज में जाकर पता कर सकते है.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at 

info@oneworldnews.in

 

 

 

 

Back to top button