एजुकेशन

Pharaoh’s Curse: रहस्यमयी फंगस में छुपा है  कैंसर का  इलाज वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

मिस्र के मकबरों में मिलने वाला रहस्यमयी फंगस, अब बन सकता है । कैंसर इलाज की नई उम्मीद – वैज्ञानिकों की चौंकाने वाली खोज

Pharaoh’s Curse दे सकता है कैंसर जैसी बीमारी को भी मात  

Pharaoh’s Curse : जब 1922 में तूतनखामुन की कब्र खोली गई तो सब हैरान रह गए थे अजीबोगरीब घटनाएं सामने आईं, कब्र खोलने वाले कई लोगों  की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। जिससे Pharaoh’s Curse की अफवाह भी तेजी से  फैल गई, जिसमे ऐसा कहा गया था की, जो भी  मिस्र के फराओं यानी शासकों की कब्रों को छेड़ेगा या उसे खोलने का  प्रयास करेगा , उसे दुर्भाग्य, बीमारी या मौत का सामना करना पड़ेगा। यह सुनने में बहुत ही खौफनाक लग रहा है न, लेकिन अगर हम यह  कहें कि ये श्राप एक वरदान भी बन सकता है तो? दरअसल, एक स्टडी में पता चला है कि इन कब्रों के ऊपर पनपने वाला वाले इस खतरनाक फंगस भी  कैंसर के इलाज मे मददगार साबित हो सकता है।

क्या था श्राप

वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि यह कोई श्राप नहीं, बल्कि प्राचीन कब्रों में पनपने वाला एक  खतरनाक फंगस है । जब इस  कब्र को सैकड़ों सालों के बाद खोला गया,तो उनमे मौजूद एस्परजिलस फ्लेवस (Aspergillus flavus) नाम के स्पोर्स हवा में फैल गए थे । जिससे यह फंगस सांस के जरिए कब्र को खोलने वाले लोगों के शरीर मे घुसकर इन्फेक्शन पैदा कर देते  हैं, खासकर उन लोगों में जिनकी इम्युनिटी कमजोर हो। वैज्ञानिकों का ऐसा  भी मानना है कि लॉर्ड कार्नावॉन, जिन्होंने तूतनखामुन की कब्र खोजने में एक अहम भूमिका निभाई थी, उनको  निमोनिया भी इसी फंगस के कारण हुआ होगा, जो उनके  मौत की वजह बना गई । इस तरह से Pharaoh’s Curse असल में सिर्फ एक प्राकृतिक घटना थी, जिसको लोगों ने एक श्राप समझ लिया। 

Read More : Kawad Yatra : सावन महीने मे होने वाली कावड़ यात्रा कब से शुरू है ; जाने कौन-कौन से नियमों का पालन करना पड़ता है 

इस रिसर्च में क्या है खास

रिसर्चर्स के द्वारा इस फंगस से एस्परिजाइमाइसिन (asperigimycins) नाम के चार नए पेप्टाइड्स अलग किए है । ये पेप्टाइड्स कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकता है जिससे कैंसर के इलाज मे एक नई उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। 

श्राप से जीवनदाता बनने तक का सफर

जहां पहले इस फंगस को मौत की वजह समझा जाता था।  वहीं अब यही फंगस इंसान की जान बचाने का रास्ता बन सकता है।  यह भी विज्ञान की सबसे बड़ी सुंदरताओ मे से एक है।  जहां पर डर लोगों के जीवन बचाने की नई उम्मीद मे बदल रहा है।  

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button