एजुकेशन

AI Teacher: पहली बार केरल के इस स्कूल में पढ़ाती नजर आएंगी AI टीचर, देखिए खास वीडियो

AI Teacher: केरल के Generative AI School में एक महिला एआई टीचर साड़ी पहनकर बच्चों से मिलते हुए नजर आ रही हैं। केरल पहला राज्य है जो एआई की मदद से बच्चों को पढ़ा रहा है।

AI Teacher: भारत के इस राज्य बच्चों को पढ़ाएंगी AI टीचर, वीडियो हुआ वायरल

AI के आने के बाद से ही लगातार लोग एआई की मदद से अपने काम को आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि AI के मदद से स्कूल के छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। जी हां, यह वीडियो केरल राज्य का है। केरल के Generative AI School में एक महिला एआई टीचर साड़ी पहनकर बच्चों से मिलते हुए नजर आ रही हैं।

केरल पहला राज्य है जो एआई की मदद से बच्चों को पढ़ा रहा है। इसके लिए ह्यूमनॉइड रोबोट का इस्तेमाल किया गया है। वह बच्चों से हाथ मिलाते हुए नजर आ रही हैं। इस महिला एआई टीचर की कई सारी विशेषताएं हैं। इस रोबोट का नाम आइरिस रखा गया है। इसके साथ आइरिस किसी भी कठिन से कठिन सवाल का मिनटों में आसान तरीके से जवाब भी दे सकती हैं ताकि उनके सवाल बच्चों को आसानी से समझ में आ सकें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maker Labs (@makerlabs_official)

3 विषय में बात कर सकती AI टीचर

इस रोबोट को बनाने वाली कंपनी का नाम मेकर लैब्स एडुटेक है। मेकरलैब्स एडुटेक के मुताबिक, यह एआई टीचर 3 विषय में बात कर सकती हैं। एआई रोबोट को लाने वाली कंपनी ‘मेकरलैब्स एडुटेक’ के मुताबिक आइरिस केरल में नहीं बल्कि देश में पहली जेनेरेटिव एआई टीचर है। एआई टीचर आइरिस का नॉलेज बेस चैटजीपीटी जैसे प्रोग्रामिंग से बनाया गया है। आपको बता दें कि इस रोबोट को नीति आयोग के अटल टिंकरिंग लैब (ATL) प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है।

Read More:- अगर हो रहा है एग्जाम का स्ट्रेस, तो आज से ही फॉलो करें ये टिप्स: CBSE Board 2024

क्या सभी विषयों को पढ़ा सकती है एआई

इस AI टीचर को बनाने के लिए नॉलेज बेस ChatGPT जैसे प्रोग्रामिंग का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इस एआई टीचर को अभी ड्रग्स और हिंसा जैसे सब्जेक्ट्स के लिए नहीं तैयार किया गया है। ऐसे में प्रिंसिपल मीरा एमएन का कहना है कि उनके स्कूल में कुल 3 हजार बच्चे पढ़ते हैं। ऐसे में वह इस साल के अंत तक ऐसे एआई रोबोट शिक्षक की संख्या बढ़ाना चाहती हैं। इन सभी बातों की जानकारी खुद मेकरलैब्स के सीईओ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से शेयर किया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button