दिल्ली

Valentine Day 2024 : अगर आपका पार्टनर भी है फूडी, दिल्ली की इन जगहों पर कर सकते हैं वैलेंटाइन सेलिब्रेट

वैलेंटाइन डे पर हर कोई अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहता है ऐसे में अगर आपका पार्टनर फूडी भी है तो दिल्ली-एनसीआर में कुछ खास प्लेसेज हैं जहां आप विजिट कर सकते हैं।

Valentine Day 2024 :  इस वैलेंटाइन Delhi-NCR की इन 5 जगहों पर करें विजिट

वैलेंटाइन डे पर हर कोई अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहता है ऐसे में अगर आपका पार्टनर फूडी भी है तो दिल्ली-एनसीआर में कुछ खास प्लेसेज हैं जहां आप विजिट कर सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

वैलेंटाइन डे पर घुमने की प्लान –

फरवरी का महीना शुरु हो चुका है। और ऐसे में वैलेंटाइन डे पर हर कपल कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाता ही है। जब आप और आपका पार्टनर एक ही शहर में रहते हो, तब तो ये डिसाइड करना और भी मुश्किल हो जाता है कि किस जगह को एक्सप्लोर  या आनंद  महसूस किया जाए जो हमारे लिए यादगार रह सकें। लेकिन  ऐसे में अक्सर दिल्ली-एनसीआर के पार्क या फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉल खचाखच भीड़ से भरे ही रहते हैं। वहां जाने का मन तो नहीं होता है। चलिए हम आपको एक बेस्ट ऑप्शन बताते हैं। अगर आपके पार्टनर को खाने-पीने का शौक है, तो आप इस दिन दिल्ली-एनसीआर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जी हां यहां पर तो खाने-पीने का खजाना है और कई जगहें तो ऐसी हैं जहां का ज़ायका आपने अबतक नहीं चखा होगा। तो आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ शानदार प्लेसेज के बारे में।

चांदनी चौक Chandni Chowk –

अगर आप फूडी हों और आपको स्ट्रीट फूड न पसंद हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है। जब भी स्ट्रीट फूड की बात आती है, तो सबसे पहला नंबर पर चांदनी चौक का नाम ही जुबान पर आता है। यहां आप सबसे पहले पराठे वाली गली में अलग-अलग वैरायटी के पराठे, चाट, कुल्फी, रबड़ी, जलेबी का मजा ले सकते हैं। नॉन वेज लवर्स के लिए ये किसी जन्नत से कम नहीं है। नाश्ते से लेकर रात के डिनर तक के लिए यहां की गलियों में आपको ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे। और साथ ही आप यहां पर अपने पार्टनर को शॉपिंग भी करा सकते है। सबसे खास बात तो ये है कि मेट्रो से यहां पहुंचना काफी आसान भी है।

Read more:- कब से शुरू हो रहा है प्यार का सप्ताह, यहां देखें पूरी लिस्ट: Valentine Week days 2024

दिल्ली हाट Dilli Haat INA –

जन्नत जैसी खूबसूरती से लेकर खाने-पीने में भी दिल्ली हाट का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। आईएनए के पास स्थित इस जगह पर आपको देश के अलग-अलग राज्यों का स्वाद चखने को मिल सकता है। यहां पर नॉर्थ से लेकर साउथ और ईस्ट से लेकर वेस्ट के कई राज्यों का खाना आपको मिल जाता है। ऐसे में आप अपने वैलेंटाइन को यहां इस दिन जरूर लेकर जा सकते हैं।

नोएडा Noida –

वैसे तो दिल्ली के साथ नोएडा में भी कई सारे  रेस्टोरेंट मौजूद हैं। सेक्टर-18 से लेकर 46 तक में आपको खाने-पीने के ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे, जहां आप नाइटलाइफ का मजा ले सकते है। साथ ही यहां के क्लबों में अक्सर यंगस्टर्स का जमावड़ा देखने को मिलता है। खास बात है, कि अगर आपका पार्टनर नोएडा में ही कहीं वर्किंग है, तो वैलेंटाइन डे के मौके पर छुट्टी न मिलने पर भी आप यहां रात में ऑफिस के बाद विजिट कर सकते हैं। अगर आप बजट में ढूंढेंगे तो भी नोएडा आपको निराश नहीं करेगा।

कमला मार्केट Kamla Market –

आपका पार्टनर अगर खट्टी-मीठी चाट और स्ट्रीट फूड का शौकीन है, तो आप कमला नगर की मार्केट को घूमने जा सकते हैं। यहां मिलने वाला स्वाद आपके दिन को यादगार बना देगा। यहां के छोले-भटूरे, टिक्की-चाट, भेल पूरी और फलूदा काफी फेमस है। ऐसे में वैलेंटाइन डे के दिन यहां विजिट तो बनता ही है।

मजनू का टीला Majnu ka Tila –

अगर आप दिल्ली में रहकर विदेशी ज़ायकों का स्वाद चखना चाहते हैं, तो मजनू का टीला एक परफेक्ट जगह हो सकती है। यहां के खूबसूरत रेस्टोरेंट्स में आपको कोरियन, चीनी, तिब्बती, इटैलियन और थाई हर तरह का फूड मिल सकता है और साथ ही यह पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ-साथ ये एंजॉयमेंट में भी कोई समझौता नहीं होने देगा। वैसे यहां भी मेट्रो से पहुंचना भी बेहद आसान हो जाता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button